- सीयू के समाज कार्य विभाग में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
बिलासपुर, 21 मार्च ,campussamachar.com, । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh, ) के समाज कार्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली (National Commission for Women ) से प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21 मार्च, 2024 को किया गया। सेक्स वर्कर एंड देयर चिल्ड्रन: लीगल, एजुकेशनल, हेल्थ, ऑक्यूपेशनल चैलेंजेस विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. नीलांबरी दवे, कुलपति सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य समाज में जागरुकता फैलाने वाला होना चाहिए। महिलाएं समाज का अभिन्न अंग है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। सेक्स वर्कर के बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपल्बध कराते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास होना चाहिए।
ggu bilaspur : कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने कहा कि संगोष्ठी का विषय समीचीन है। हर समाज समय के साथ बदलता रहता है, हमें सकारात्मक परिवर्तनों को स्वीकराते हुए बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए। राष्ट्र के भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए युवाओं के शैक्षिक विकास के साथ चारित्रिक विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
National Commission for Women News : विशिष्ट अतिथि बंशीधर पांडे निदेशक समाज कार्य विभाग महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा ने अपने वक्तव्य में बताया कि समाज में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो इस तबके को हीन भावना की दृष्टि से देखते हैं। हमें समाज की मुख्यधारा में इन्हें लाने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे।
GGU News Today : विशिष्ट अतिथि ललिता एस.ए. वाइस प्रेसीडेंट सोसायटी फॉर पार्टिसिपेर्टी इंटीग्रेटेड डेवेलपमेंट नई दिल्ली ने देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं के बच्चों को रोजगार प्राप्ति में होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि समाज के बौद्धिक वर्ग को आगे आकर इस वर्ग के लिए सकारात्मक प्रयास करने होंगे जिससे स्वरोजगार के साथ उद्यमिता के क्षेत्र मंट युवा स्वयं को सिद्ध कर सकें।
Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh News :, इससे पूर्व प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती एवं बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात, अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन संगोष्ठी की संयोज: क डॉ. संज्ञा त्रिपाठी ने दिया। अधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ प्रो. प्रवीण कुमार मिश्र ने विचार व्यक्त किये। दो पुस्तकों इनोसेंस अनवील्स: दि राइट ऑफ सेक्स वर्कर चिल्ड्रन एवं लीगल डिस्क्लोजर ऑफ वूमेन एंड विच हंटिंग का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के साथ विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, तथा शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।