बाराबंकी , 21 मार्च campussamachar.com, । बाराबंकी जिले के ग्राम खोर बैजुदास बाबा के पावन प्रांगण में चल रही सप्त दिवसीय यज्ञ के पूर्ण आहुति दिवस हुआ ।
इस अवसर पर नैमिष से पधारे कथा व्यास आचार्य अनुज तिवारी जी ने बताया कि भगवान आपको तब मिल सकते हैं जब आपका मन निर्मल हो। परमात्मा तो आपके अंदर विद्यमान है परंतु आप देख नहीं पा रहे हैं क्योंकि आपको मोतियाबिंद जैसी बीमारी हो गई घट में है सूझत नहीं लानत ऐसी जींद तुलसी इस संसार को हुआ मोतियाबिंद परमात्मा जब आपका मन निर्मल हो जाएगा तो आपके हृदय में वास करने लगेगा अंदर बुराई व्याप्त है अंडा ,मांस ,मदिरा छोड़ा नहीं विकार छोड़ा नहीं परमात्मा कैसे मिलेगा ? कार्यक्रम में आचार्य गण और बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे ।