Breaking News

PNB News : पीएनबी परिवार के बिताए गए पल मेरी अमूल्य धरोहर – मिलिंद

बिलासपुर , 21 मार्च campussamachar.com, , पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर ( PNB Bilaspur ) मे 38 वर्षो की सुदीर्घ सेवाओं के बाद बैंक से सेवानिवृत्त हुए मिलिंद खानखोजे, श्रीमती वंदना खानखोजे व तनय खानखोजे द्वारा यादगार समारोह का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ झारखंड के अंचल प्रमुख श्री वी श्रीनिवास, उपअंचल प्रमुख श्री पी अरुण कुमार राव, रायपुर के मंडल प्रमुख श्री मनोज कुमार रे, प्रभारी मंडल प्रमुख   श्यामप्रकाश वर्मा, पीएलपी प्रमुख  सौभाग्य बारीक, श्री शैलेन्द्र खजांची, आर आर सिंह, एस एन चावड़ा, ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल सहित विशेष रूप से रायपुर से आई श्रीमति वी धारिणी, अल्पना वर्मा, अदिति श्रीवास्तव, श्वेता शर्मा, नेहा सिन्हा, सलोनी झा, अमृता, अनामिका चंद्रा, श्वेता, स्मिता, मीतुश्री, अर्चना मुख्य प्रबन्धक राजेश कुमार, कमल किशोर, विवेक शर्मा, दीपराज, अशोक मल्होत्रा, आशीष सिंहा, अखिलेश पांडेय, अभिजीत श्रीवास्तव, प्रीतम सिंह सलूजा, गौरव सिंह, विवेक कुमार मेलुराम कर्मवीर, ओमी वर्मा, दीपक साहू, अविनाश तिग्गा, पंकज पांडेय सहित बिलासपुर मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री मिलिंद खानखोजे, श्रीमती वंदना खानखोजे व तनय खानखोजे ने पीएनबी परिवार के साथ बिताए गए सुखद पलो को याद किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech