- विद्यालय के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने बताया कि सामाजिक सद्भाव और विद्यार्थियों में सर्वधर्म की शिक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।
लखनऊ , 20 मार्च campussamachar.com, । एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college lucknow ) में आज 20 मार्च को सायं काल रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत मुस्लिम समुदाय के बच्चों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों और शिक्षक अनूप कुमार बाजपेई, धर्मेन्द्र कुमार, भारती मौर्या आदि ने हिस्सा लिया और समाज मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र, प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने विशेष रूप से उपस्थित रहे। निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने बताया कि सामाजिक सद्भाव और विद्यार्थियों में सर्वधर्म की शिक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि रोजा इफ्तार के आयोजन से आपसी भाई चारा बढ़ता है ।