- मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती निशा अवस्थी, श्रीमती तृप्ति यादव एवं शैक्षिक समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा के द्वारा प्रथम दिवस के बिंदुओं की जानकारी प्रदान की गई ।
- बिल्हा BRC देवी चंद्राकर के दिशा निर्देश मार्गदर्शन में प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
बिलासपुर , 13 मार्च campussamachar.com। विकासखंड स्तरीय उत्तर बिल्हा ग्रामीण में बालवाड़ी /आंगनबाड़ी हेतु दैनिक कार्य योजना एवं गतिविधि आधारित कार्यशाला तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आयोजित किया गया । बालवाड़ी प्रभारी शिक्षको और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम दिवस ई सी सी ई क्या है महत्व, उसके उद्देश्य,इन ई पी, स्कूल रेडिनेश, बालवाड़ी पूर्व तैयारी, गत्तिविधि आधारित नाम लिख कर उसके बारे में बताना, बच्चों की अवधारणा अधिगम शैली और विविधता , प्रारंभिक वर्षों के लिए शिक्षक पद्धतियां एवं खेल आधारित शिक्षण शास्त्र का परिचित कराते हुए 13 मार्च 2024 प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इसमें कुल 51 प्रतिभागी शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Bilaspur News Today : प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में विकास खंड –बिल्हा BRC देवी चंद्राकर के दिशा निर्देश मार्गदर्शन में प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती निशा अवस्थी, श्रीमती तृप्ति यादव एवं शैक्षिक समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा के द्वारा प्रथम दिवस के बिंदुओं की जानकारी प्रदान की गई ।