- जनपद सदस्य प्रतिनिधि,संकुल प्राचार्य,संकुल समन्वयक ने बांटी रसगुल्ला,लड्डू और फल
- न्योता भोजन में पौष्टिक भोजन पाकर बच्चे खुश दिखे एवम आनंदित हुए।
बिलासपुर , 13 मार्च campussamachar.com। प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत आज मस्तूरी ब्लाक के संकुल दर्रीघाट के शासकीय प्रा शाला दर्रीघाट में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि शशि कुमार भाठ, सांसद प्रतिनिधि बृजनंदन टंडन,smc अध्यक्ष फागुराम यादव, एवम स्कूल स्टॉफ के सहयोग से चावल, दाल, दो सब्जी, आचार,पापड़, एवम जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतराम कश्यप, संकुल प्राचार्य पार्थ सारथी भट्टाचार्य,संकुल शैक्षिक समन्वयक सूरज कुमार क्षत्री के द्वारा रसगुल्ला, लड्डू, फल न्योता भोजन में परोसते हुए बच्चो को न्योता भोजन के रूप में पौष्टिक भोजन कराया। न्योता भोजन में पौष्टिक भोजन पाकर बच्चे खुश दिखे एवम आनंदित हुए।
Nyota Bhojan in Bilaspur school : इस पूर्ण न्योता भोजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संकुल प्राचार्य पार्थ सारथी भट्टाचार्य, संकुल समन्वयक सूरज कुमार क्षत्री,ग्राम प्रधान सरपंच प्रतिनिधि शशिशंकर भाट, सांसद प्रतिनिधि बृजनंदन टंडन, जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतराम कश्यप,smc अध्यक्ष फागूराम यादव,ग्राम पंचायत सचिव सेलिन केरकेट्टा,smc सदस्य सलीम भाई जान, ममता धुरी , मीरा गोमकाड़े, नागराज डहरे,योगेश मानिकपुरी, संस्था के प्रधान पाठक आशा नामदेव, दिलाशद बेगम,सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा, गया श्री मौर्य, प्रीति साहू, सुमित्रा कांत,सभी रसोइयों सहित शाला के 209 बच्चे उपस्थित रहे। अंत में शाला के शिक्षक गयाश्री मौर्य ने अतिथियों का एवम कार्यक्रम में सहयोगी बने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।