Breaking News

Guru Ghasi Das University News : भारत सांस्कृतिक विविधताओं का खूबसूरत गुलदस्ता- कुलपति प्रो. चक्रवाल

  • कुलपति प्रो. चक्रवाल ने युवा संगम कार्यक्रम में केरल के प्रतिभागियों से भेंट की

बिलासपुर , 13 मार्च campussamachar.com, । गुरु घासीदास विश्वविद्यालय  के  कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor)  ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत केरल राज्य से पधारे विद्यार्थिओं एवं शिक्षकों के साथ प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में भेंट की।

Latest GGU Bilaspur News : कुलपति प्रो. चक्रवाल ( Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor)  ने कहा कि भारत अपनी विविध सांस्कृतिक आयामों के कारण खूबसूरत गुलदस्ता है। हमारा प्रकृति के प्रति मानवीय दृष्टिकोण, सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजगता, लोक कल्याण एवं परोपकार की भावना और सामाजिक समरसता का भाव हमें श्रेष्ठ बनाता है। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने एवं युवाओं को देश की समृद्ध वैभवशाली एवं गौरवशाली परंपराओं से अवगत कराने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रारंभ किये गये इस युवा संगम कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि केरल पधारे सभी सदस्यों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के भाव का अनुभव किया होगा।

GGU Bilaspur News : कार्यक्रम के संचालन युवा संगम कार्यक्रम के विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. राजेन्द्र कुमार मेहता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अश्विनी कुमार दीक्षित ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किये।  उल्लेखनीय है कि युवा संगम कार्यक्रम के चौथे चरण में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ को भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझीकोड केरल साथ युग्म किया गया है। इस कार्यक्रम में युवाओं में पर्यटन, परंपरा, प्रगति, प्रौद्योगिकी एवं परस्पर संपर्क को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech