- सीयू में सेमीकंडक्टर परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम का प्रसारण
बिलासपुर, 13 मार्च campussamachar.com, । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (guru ghasidas vishwavidyalaya Bilaspur chhattisgarh ) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आभासी माध्यम से ‘इंडियाज टेक-एड: चिप्स फार विकसित भारत’ कार्यक्रम में गुजरात के धोलेरा और साणंद तथा असम के मोरीगांव में करीब सवा लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला कार्यक्रम का प्रसारण दो स्थानों क्रमश: रजत जयंती सभागार एवं केन्द्रीय ग्रंथालय में किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शिलान्यास एवं संबोधन से पूर्व विश्वविद्यालय के टेकनालॉजी इनेबलिंग सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनिरिंग विभाग तथा शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सेमीकंडक्टर तकनीकी के भविष्य की संभावनाएं विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर डॉ. विजय नाथ, सह-आचार्य इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग, बीआईटी मेसरा, रांची द्वारा आभासी माध्यम से व्याख्यान दिया।
Latest GGU News : विश्वविद्यालय ( guru ghasidas vishwavidyalaya Bilaspur, chhattisgarh) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor ) ने शिलान्यास अवसर पर कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब भारत सेमीकंडक्टर चिप निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा। यह सुविधा भारत को तकनीकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्रों की कतार में खड़ा कर देगी। निकट भविष्य में भारत चिप बेस्ड अर्थव्यवस्था का केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि देश में इन तीन परियोजनाओं के शिलान्यास से सेमी कंडक्टर चिप निर्माण में असीम संभावनाओं के द्वार खुलेंगे तथा युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।
GGU Bilaspur : डॉ. विजय नाथ ने अपने व्याख्यान में कहा कि सेमीकंडक्टर चिप का प्रयोग हमारे जीवन में उपयोगी विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है। भारत में चिप निर्माण में हो रही प्रगति तथा भारत सरकार के इस क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व प्रयास से राष्ट्र मुख्यत: दक्षिण पूर्व एशिया के साथ समूचे विश्व में योगदान देगा। इससे पूर्व प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती एवं बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात, अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन प्रो. शैलेन्द्र कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने दिया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन तथा डॉ. प्रिंसी मतलानी ने संचालन किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष , शिक्षकगण, शोधार्थी तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।