- प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि अनुराग मिश्रा, सभासद चौक का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया एवं स्वागत उदबोधन दिया गया .
- सत्र 2020-21 के लिए पल्ल्वी साहू को प्रथम पुरस्कार ,सत्र 2021- 22 के लिए दरक्षा चाँद को प्रथम एवं प्रियांशी मौर्या को द्वितीय पुरस्कार तथा सत्र 2022-23 के लिए अनिमा सिंह को प्रथम एवं सुधा तोमर को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- कार्यक्रम में प्रबंधतंत्र से श्रीमती अनीता अग्रवाल, लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय, निरंजन शर्मा अनेकों शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे.
लखनऊ, 26 फरवरी , campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज,चौक लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow ) में आज 26 फरवरी को वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सभागार कक्ष उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नव निर्मित सभागार कक्ष का उद्घाटन पूजा अर्चना विधि के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा (सांसद,राज्यसभा ) के कर कमलो से संपन्न हुआ। सूच्य है कि दिनेश शर्मा द्वारा MLC फंड से महाविद्यालय को 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे . कक्ष का निर्माण सरकारी एजेंसी द्वारा किया गया . कार्यक्रम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदन के साथ हुआ। तत्पश्चात प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि अनुराग मिश्रा, सभासद चौक का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया एवं स्वागत उदबोधन दिया गया .
khun khun ji girls degree college lucknow News : वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत सत्र 2020-21,2021-22 एवं 22-23 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सत्र 2020-21 के लिए पल्ल्वी साहू को प्रथम पुरस्कार ,सत्र 2021- 22 के लिए दरक्षा चाँद को प्रथम एवं प्रियांशी मौर्या को द्वितीय पुरस्कार तथा सत्र 2022-23 के लिए अनिमा सिंह को प्रथम एवं सुधा तोमर को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त सभी विभागों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में खुशबू बिंद (समाजशास्त्र), अनिमा सिंह (राजनीति विज्ञान ), इशिता रस्तोगी (अंग्रेजी ), उम्मे रुकय्या ( उर्दू ), सोनिया खरवार (अर्थशास्त्र ), सुधा तोमर (शारीरिक शिक्षा ), सारिका यादव (शिक्षाशास्त्र ), प्राची पांडे (इतिहास), आस्था (मनोविज्ञान), पल्लवी (संस्कृत), वेदिका यादव (हिन्दी), जिज्ञासा सिंह (प्राचीन इतिहास), श्रेया श्रीवास्तव एवं मुस्कान श्रीवास्तव (बी.एड.विभाग) शिवानी सिंह (एम.ए.) आदि को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
latest lucknow news : मुख्य अतिथि ने खुनखुन जी कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) के पूर्व प्रबंधक के सामाजिक एवं शैक्षिक जगत के योगदान को याद किया . मुख्य अतिथि ने साहित्यकार श्री अमृत लाल नागर जी के साथ पूर्व प्रबंधक ओम प्रकाश जी के संबंधो को भी याद किया I उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियां मजबूत होंगी तो देश मजबूत होगा I छात्राएं को कम्प्यूटर में पारंगत हो इसके लिए कम्प्यूटर दिए जाने की घोषणा की साथ ही कम्यूटर प्रयोगशाला के किये बिल्डिंग बनवाने की भी घोषणा की . तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने छात्राओं से बड़े स्वप्न देखने और उन्हें पूरा करने में अपनी पूरी लगन एवं कर्मठता लगा देने के लिए प्रेरित किया। कुल 18 छात्राओं के बीच 20 पुरस्कार दिए गए .
lucknow news today : छात्राओं की निरंतर प्रगति एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।अंत में प्राचार्या जी के द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं कॉलेज के लिए दिए गए अनुदान के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधतंत्र से श्रीमती अनीता अग्रवाल, लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय, निरंजन शर्मा अनेकों शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे. सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया नेतृत्व में, समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ।