Breaking News

UP lekhpal News : नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर राजस्व परिषद मुख्यालय लखनऊ पहुंचे लेखपाल अभ्यर्थी , नारेबाजी के बीच कहा- अपना हक़ लेकर रहेंगे

लखनऊ , 26 फरवरी,  campussamachar.com,  नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर आज लेखपाल  अभ्यर्थी  राजधानी  लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं . उनकी मांग है कि लेखपाल नियुक्ति पत्र तत्काल दिया जाए क्योंकि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनका पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल भी कंप्लीट हो गया है . गौरतलब है कि विभिन्न स्तर पर मांग पत्र बड़ी संख्या में राजस्व परिषद मुख्यालय  लखनऊ पहुंचे इन लेखपाल अभ्यर्थियों के मुताबिक इसे एक महीने ड्यूटी भी करवाई गई है और अब नियुक्त पत्र देने से इनकार किया जा रहा है .

पीड़ित अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें नियुक्ति पत्र देने के लिए बड़े कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी भी की गई थी,  लेकिन न जाने क्यों फिर कार्यक्रम स्कथगित र दिया गया है.  प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग लेखपाल नियुक्त हुए हैं और अब तक उन्हें नियुक्ति पत्र ने मिलने के कारण भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है.  इसलिए आज नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने राजस्व परिषद्  मुख्यालय लखनऊ की ओर रुकिया और वहां पहुँच कर परिसर में धरना प्रदर्शन करने लगे.

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech