Breaking News

Bilaspur School News : शहरी ग्रामीण स्रोत केंद्र बिल्हा द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय समझ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने बाजी मारी

  • बिल्हा शहरी क्षेत्र अंतर्गत 15 संकुलों से प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में शामिल रहे।

बिलासपुर , 26  फरवरी . campussamachar.com,  विद्यार्थियों के पठन कौशल के विकास को ध्यान में रखकर मूलभूत साक्षरता को प्रबल करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार “समझ के साथ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता” का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाभांठा में सम्पन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य मोहनजीत कौर, शहरी स्रोत  समन्वयक वासुदेव पाण्डेय एवं देवी चंद्राकर शामिल होकर प्रतियोगी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।  ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को शामिल किया गया था बिल्हा शहरी क्षेत्र अंतर्गत 15 संकुलों से प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में शामिल रहे।

latest bilaspur news : प्राथमिक स्तर पर संकुल केंद्र महारानी लक्ष्मी बाई अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला नारियल कोठी की होनहार छात्रा कु. श्वेता जलतारे ने 20 अंको के मूल्यांकन में 16 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही पूर्व माध्यमिक स्तर पर संकुल केंद्र कन्या सरकंडा अंतर्गत स्वामी आत्मानन्द शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला सरकंडा की उत्कृष्ट छात्रा कु. सौम्या कुम्भकार ने 17.5 अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है ग्रामीण क्षेत्र से आयुष कौशिक 16 अंको के साथ जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा संकुल स्त्रोत केंद्र कन्या बिल्हा प्राथमिक स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम रहा, पूर्व माध्यमिक स्तर पर कुमारी पलक लहरी संकुल स्त्रोत केंद्र शारधा यह सभी विद्यार्थियों का चयन कल होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है।

campussamachar आज के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से अम्बिका सोनी व्याख्याता(अंग्रेजी) एवं सविता पांडेय व्याख्याता (हिंदी) उपस्थित रहे.  साथ ही संदीप दुबे शैक्षिक समन्वयक और अजय साहू शैक्षिक समन्वयक सहयोगी के रूप में दायित्वों का निर्वहन किया।

bilaspur schoolnews : प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में केशव वर्मा, डी.पी.कश्यप, सुनील पाण्डेय, सत्येंद्र श्रीवास, शेष मणि कुशवाहा, विकास साहू ,पवन वैष्णव श्रीमती दीप्ति अल्फ्रेड, अनिल तिवारी, मधुसूदन दुबे, राकेश कुमार शुक्ला आशुतोष शर्मा, कलेश्वर साहू के साथ ही चयनित विद्यार्थियों के शिक्षकों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का मंच संचालन केशव कुमार वर्मा एवं आभार व्यक्त सुनील कुमार पांडे द्वारा किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech