Breaking News

International Women’s Day 2024 : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग”- स्त्री विमर्श 2024″ राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी 8 मार्च 2024 को

बिलासपुर, 26 campussamachar.com,  महिला अधिकारों और महिला सशक्तिकरण के लिये कार्य कर रही “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) , छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day 2024 ) 8 मार्च के अवसर पर महिला सप्ताह में 1 मार्च से 8 मार्च 2024 के मध्य छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में “स्त्री विमर्श-2024” – अंतर्गत “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर महिला संगोष्ठी,महिला जागृति कार्यशाला, नृत्य नाटिका, नुक्कड़ नाटक,कविता पाठ,काव्य गोष्ठी, नारी शक्ति शिखर सम्मान समारोह, महिला जनचेतना -जनजागृति स्कूटी रैली आदि कार्यक्रम होंगे .

Latest International Women’s Day 2024 : इसी कड़ी में बिलासपुर (Bilaspur Chhattisgarh) में “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के तत्वावधान में फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एन्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIPBO) के सहयोग से दिनाँक 8 मार्च 2024 को समय- दोपहर 12 बजे, स्थान- “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन, महिला उधमिता विकास एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र, क्षेत्रीय कार्यालय, रिंग रोड नंबर 2, मंगला चौक, बिलासपुर में “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर “स्त्री विमर्श 2024” पर केंद्रित राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी होगी .

Bilaspur news today : “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री दीपक भास्कर, कार्यक्रम आयोजन प्रभारी कविता श्रीवास एवं सह प्रभारी रीतू साहू ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, नारी अस्तित्व एवं अस्मिता, महिलाओं के विधिक अधिकारों, महिलाओं की सुरक्षा तथा आत्मसम्मान के लिये तथा महिलाओं, युवतियों और किशोरी बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसक घटनाओं के विरोध में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर देश और प्रदेश में महिलाओं और युवतियों में जनजागृति एवं जनचेतना लाने के लिए महिला एकीकरण हेतु आयोजित किये जा रहे इस महत्वपूर्ण महिला संगोष्ठी – स्त्री विमर्श 2024- “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर आधारित कार्यक्रम में जागरूक महिलाएँ , युवतियाँ एवं छात्राएं सम्मिलित होगी ।

International Women’s Day 2024 News : प्रदेश अध्यक्ष सुश्री दीपक भास्कर, दिव्या राठौर, वरिष्ठ सदस्य सुशीला ठाकुर, वरिष्ठ सदस्य पूजा साईंरानी, कार्यक्रम आयोजन प्रभारी कविता श्रीवास, सह प्रभारी रीतू साहू, निकिता जायसवाल , पूजा भानु, रिचा जायसवाल, आकांक्षा साहू, श्वेता आनंद, गायत्री मानिकपुरी, इंदु साहू, शांता बंजारे, प्रीति सुनहरे, यमुना प्रधान, सृष्टि राजपूत सहित अन्य सदस्याओं द्वारा सक्रिय योगदान दिया जा रहा हैं। राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी “लड़ने चली हूं आज़ादी की जंग- स्त्री विमर्श 2024 के कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत नारी शक्ति रूपी महिलाओं, युवतियों,छात्राओं,किशोरी बालिकाओं को आमंत्रित किया जा रहा हैं । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day 2024 ) के महत्वपूर्ण कार्यक्रम “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर आधारित – स्त्री विमर्श 2024 के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ कला , साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एन्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई तथा जिला इकाई बिलासपुर के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण अपना योगदान दे रहे हैं ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech