- प्राचार्या प्रोफेसर अंशू केडिया के द्वारा मुख्य वक्ता को धन्यवाद के साथ छात्राओं से फीड बैक लिया गया।
लखनऊ , 23 फरवरी campussamachar.com, . खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज चौक, लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow) में संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के आज सातवे दिन पर समस्त स्वयं सेविकाओं ने योगासन किया एवं एनएसएस का लक्ष्य गीत गाया। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई का का कार्य किया। कैंप के द्वितीय सत्र में (के जी एम यू )की कैंसर विशेषज्ञ डॉ इशा जफा द्वारा “कैंसर के कारण एवं निवारण “विषय पर विस्तृत जानकारी दी जिसमे उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते कैंसर के कारणों को विस्तार से बताते हुए स्पष्ट किया कि चूल्हे पर खाना बनाना, स्मोकिंग,पेस्टिसाइड का प्रयोग,पामोलिन तेल, अजीनोमोटो आदि कैंसर के कारण है. इसके अलावा उम्र का बढ़ना,जींस की गड़बड़ी,पारिवारिक इतिहास,रेडिएशन,ओवर वेट,अल्कोहल,हार्मोन असंतुलन, लेट मेनोपॉज आदि बढ़ते कैंसर का प्रमुख कारण है. यदि हमें इससे बचना है तो अपनी जीवन शैली में परिवर्तन लाने होंगे जैसे नियमित व्यायाम, शुद्ध शाकाहारी भोजन,संतुलित जीवन शैली, पानी का अधिकतम उपयोग आदि को अपनाना होगा।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता यादव एवं डॉ अनामिका सिंह द्वारा छात्राओं को सातों दिवस में प्राप्त जानकारी को समाज के अन्य लोगों के बीच साझा करने हेतु प्रेरित किया गया . अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंशू केडिया जी के द्वारा मुख्य वक्ता को धन्यवाद के साथ छात्राओं से फीड बैक लिया गया।