Breaking News

CG School News : SCERT रायपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्कूल लीडरशिप – बेस्ट प्रक्टिसेज सेमिनार में दुर्ग विकासखंड के शिक्षकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • दुर्ग ब्लॉक एवं जिले का प्रतिनिधत्व कर ब्लॉक एवं जिले को गौरवान्वित करने हेतु दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी अभय जायसवाल एवं विकासखंड शिक्षाधिकारी गोविन्द साव नें दोनों संस्था प्रमुखों को शुभकामनायें दीं।

रायपुर / दुर्ग,  23 फरवरी, campussamachar.com,  ठाकुर प्यारे लाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा, रायपुर में  20 व  21 फरवरी  2024 को एस. सी. ई. आर. टी. रायपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘ स्कूल लीडरशिप – बेस्ट प्रक्टिसेज ‘ विषय पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में देश के अन्य राज्यों सहित छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से 2 संस्था प्रमुखों का चयन किया गया था,  जिनके द्वारा अपने विद्यालयों में ‘बेस्ट प्रेक्टिसेज’ किये जा रहे हैं।

bhilai news Today :  दुर्ग जिले की ओर से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय दीपक नगर की प्राचार्य शेफाली सोनी एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय फरीदनगर भिलाई के प्रधानपाठक डॉ. विनोद यादव नें इस सेमिनार में अपनी सहभागिता प्रदान की। प्राचार्य शेफाली सोनी नें ‘ब्रेन -जिम’ शीर्षक से अपने विद्यालय में किये जा रहे बेस्ट प्रेक्टिसेज को प्रदर्शित किया एवं प्रधानपाठक डॉ. विनोद यादव नें ‘शाला नेतृत्व चुनौती एवं अवसर ‘ शीर्षक द्वारा अपने विद्यालय में किये जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित किया।

bhilai school news Today : दोनों शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों की सेमिनार में सराहना की गयी एवं दुर्ग जिले में किये जा रहे इन कार्यों की प्रशंसा की। सेमिनार में शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन सिद्धार्थ कोमल परदेशी एवं संचालक एस. सी. आर. टी. राजेंद्र कटारा नें अपना सम्बोधन प्रस्तुत किया तथा समन्वयक एस. सी. आर. टी., डी. दर्शन नें विभिन्न राज्यों से आए विभिन्न बुद्धिजीवीयों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
दुर्ग ब्लॉक एवं जिले का प्रतिनिधत्व कर ब्लॉक एवं जिले को गौरवान्वित करने हेतु दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी अभय जायसवाल एवं विकासखंड शिक्षाधिकारी गोविन्द साव नें दोनों संस्था प्रमुखों को शुभकामनायें दीं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech