- नोडल शिक्षकों द्वारा कक्षा वार प्रश्न पूछा गया।शैक्षिक समन्वयक साधे लाल पटेल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नोडल शिक्षकों ने कार्य संपन्न कराया।
बिलासपुर , 23 फरवरी campussamachar.com, . बच्चों का शैक्षिक स्तर को सुधारने में ,ऊंचाई तक ले जाने के तीन आधार होते हैं शिक्षक, बालक, पालक। शिक्षक बालक स्कूल में होते हैं और पालक को शाला से जोड़ने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं . इसी तारतम्य में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ एवम कलेक्टर एवम जिला मिशन संचालक के निर्देशानुसार 22 फरवरी 24 को जनपद प्राथमिक शाला जलसों संकुल पौसरा विकासखंड बिल्हा ग्रामीण में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य SMC सदस्य,AMC सदस्य, ग्राम सरपंच सुरेंद्र साहू, गांव के गणमान्य नागरिक, नोडल शिक्षक प्रधान पाठक राजेश्वर वस्त्रकार , आर बी शर्मा एवं शाला परिवार की उपस्थिति में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के आज उपस्थिति छात्रों का किया गया |सबसे पहले सरस्वती मां का पूजन वंदन किया गया फिर आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया।
Latest bilaspur school news : तत्पश्चात नोडल शिक्षकों द्वारा कक्षा वार प्रश्न पूछा गया।शैक्षिक समन्वयक साधे लाल पटेल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नोडल शिक्षकों ने कार्य संपन्न कराया।पाठ्य पुस्तक से हटकर अन्य पठन सामग्री से स्तर अनुसार पढ़ना एवम उससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर देना तथा गणितीय कौशल में गिनती, वर्णमाला ,पहाड़ा, जोड़ घटाव 9999 तक लिखना पढ़ना, घड़ी देखना, कलेंडर देखना, प्रधानमंत्री का नाम, प्रधान पाठिका का नाम ,निपुण भारत पर आधारित अनुच्छेद और कहानियों को वाचन हेतु शामिल किया गया था का अवलोकन किया गया .
bilaspur school news today : बच्चों ने लगभग सभी प्रश्नों के उत्तर सहजता पूर्वक दिए। नोएडा शिक्षकों एवं ग्राम सरपंच द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों का ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस प्रकार की आयोजन से बच्चों का भय समाप्त होता है व आत्मविश्वास बढ़ता है पालकों के द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धियां पर संतुष्टि व प्रसन्नता जाहिर की गई । नोडल शिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में डाटा संकलन किया गया। इस कार्य में संस्था प्रमुख निशा अवस्थी एवं अन्य शिक्षक गण श्रीमती अनीता बंजारे, सरिता सायशेरा , श्री बसंत पांडेय, प्रेम बल्लभ शुक्ला का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पधारे ग्राम वासियों को 28/ 02/ 2024 को गुब्बारे कार महा अभियान व न्यौता भोजन के बारे में चर्चा की गई