- ज्ञापन सौंपने वालों में सी के महिलांगे प्रदेश अध्यक्ष , दिलीप पांडे जिला अध्यक्ष बिलासपुर और राजेश विश्वकर्मा महासचिव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
बिलासपुर , 23 फरवरी campussamachar.com, . छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से सौजन्य भेंट किया गया. प्रधान पाठकों के समयमान वेतनमान के संबंध में स्मरण पत्र ज्ञापन के रूप में सौंपा गया . प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक जिनका 10 वर्ष पूर्ण हो चुका है उन्हें समयमान वेतनमान दिया जाना है.
bilaspur school news : इस संबंध में ज्ञापन आज जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को सौंपा गया . ज्ञापन सौंपने वालों में सी के महिलांगे प्रदेश अध्यक्ष, दिलीप पांडे जिला अध्यक्ष बिलासपुर और राजेश विश्वकर्मा महासचिव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे . जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (DEO bilaspur ) के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस विषय पर जल्द कोई निर्णय लिया जाएगा .