Breaking News

Bilaspur school News : जिला स्तरीय विज्ञान /गणितीय मॉडल एवं पुस्तक मेला का आयोजन, इन स्कूलों ने मारी बाजी

  • गणितीय मॉडल में माध्यमिक शाला शिवतराई एवम् विज्ञान मॉडल में माध्यमिक शाला जुनाशाहर ने मारी बाजी

बिलासपुर , 22 फरवरी campussamachar.com, । जिला परियोजना कार्यालय बिलासपुर समग्र शिक्षा के द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान/गणित मॉडल प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेला का आयोजन देवकीनंदन दीक्षित विद्यालय में किया गया। जिले के अलग-अलग विकास खंड से गणित एवं विज्ञान के चयनित मॉडल का जिला स्तर पर प्रदर्शन किया गया जिसमें 15 शिक्षक एव 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इन विषयों पर बनाएं गए थे मॉडल
गणित विषय में ज्यामिति आकृतियां, भिन्न, लघुतम समापवर्त्य,महत्तम समापवर्तक,वर्गमूल आदि विषयों पर मॉडल तैयार किया गए थे।इसी तरह विज्ञान विषय में स्वसन तंत्र, प्रदूषण, नाभिकीय विखंडन, शरीर के विभिन्न अवयव, ऊर्जा, चंद्रयान आदि विषयों में मॉडल तैयार किए गए थे।

  • इन्हें मिला प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार

विज्ञान मॉडल में
प्रथम पुरस्कार – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुरेली विकास खंड तखतपुर

द्वितीय पुरस्कार -शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जुनाशहर विकास खंड कोटा
को प्रदान किया गया।

गणित मॉडल में

प्रथम पुरस्कार – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शिवतराई विकास खंड कोटा

द्वितीय पुरस्कार –शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घोड़ामार विकास खंड तखतपुर
को प्रदान किया गया।

निर्णायक के रूप में
डॉ. शोभाराम पालके – व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव
विवेक दुबे – व्याख्याता स्वामी आत्मानंद उत्तर माध्यमिक विद्यालय बालक सरकंडा बिलासपुर
सूर्य प्रकाश सोनी – व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नेवरा
की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

bilaspur school news : कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  टी.आर.साहू जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, श्रीमती अनुपमा राजवाड़े डीएमसी समग्र शिक्षा बिलासपुर, डॉक्टर मुकेश पाण्डेय एपीसी समग्र शिक्षा बिलासपुर एवं अतिथि के रूप में प्रमोद शुक्ला बीआरसी कोटा श्रीमती सीमा त्रिपाठी बीआरसी तखतपुर उपस्थित रहे जिनके द्वारा चयनित मॉडल के प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही प्रदर्शनी में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को जिला कार्यालय की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया।  कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वय वासुदेव पाण्डेय शहरी स्त्रोत समन्वयक बिलासपुर के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में सीएसी सुनील कुमार पाण्डेय, ज्ञानेंद्र राय, योगेंद्र वर्मा, राज कुमार वर्मा संजय रजक, नितेश सिगरौल प्रदीप पाण्डेय उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech