- भ्रमण कार्यक्रम की प्रभारी विज्ञान की शिक्षिका पदमा द्विवेदी, गणित की शिक्षिका अदिति दुबे ,शैक्षणिक भ्रमण व्यवस्थापक शिक्षक अनिल वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ ।
- स्कूली बच्चों ने फलदार पौधों में कलम लगाने की विधि जानी ।
बिलासपुर , 22 फरवरी । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरताल के कक्षा नवमी के विघार्थियों को समग्र शिक्षा के राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत शासकीय उघान रोपिणी सरकंडा एवं स्वामी रामकृष्ण आश्रम कोनी का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण गुरुवार को कराया गया।
भ्रमण कार्यक्रम की प्रभारी विज्ञान की शिक्षिका पदमा द्विवेदी, गणित की शिक्षिका अदिति दुबे एवं शैक्षणिक भ्रमण व्यवस्थापक शिक्षक अनिल वर्मा के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों ने पौधों के संबंध में नए अनुभव प्राप्त किए। उद्यान अधीक्षक अशोक परस्ते ने बच्चों को उद्यानिकी की बारिकियों से अवगत कराया। साथ ही हार्टिकल्चर के क्षेत्र में शानदार भविष्य की जानकारी दी। उघान के कर्मचारी प्रशांत शर्मा, दुर्गेश साहू और उमेंद ने फलदार पौधों, सब्जियों एवं फूलों के पौधों के बीजारोपण से लेकर पौधें के तैयार होने तक की वैज्ञानिक प्रक्रिया का प्रत्यक्ष प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही नींबू, आम और अमरुद के पौधों में कलम कैसे किया जाता है ये भी बच्चों को दिखाया गया। सरकंडा का उघान बीस एकड़ में फैला है।
स्कूल के विद्यार्थियों ने पहली बार लीची, रबर, गंगा बेर, दशहरी आम, लंगड़ा आम सहित कई दुर्लभ पौधों को करीब से देखा। छात्र छात्राओं ने उघान में भ्रमण करते हुए खूब फोटोग्राफी भी की।
bilaspur school news today : इसके बाद कोनी स्थित #रामकृष्ण परमहंस आश्रम में ग्रंथालय का अवलोकन किया। जहाँ विवेकानंद साहित्य का दर्शन लाभ किया। बच्चों को आश्रम के लोगों ने बताया कि वहाँ गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को अध्ययन के लिए पुस्तकें और शांत वातावरण प्रदान किया जाता है। ग्रंथालय के विश्राम कक्ष में बच्चों ने भक्ति गीत भी गाए। इस बीच शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद के विषय में विस्तार से जानकारी दी। शैक्षणिक भ्रमण में आदित्य साहू, अभिषेक साहू,अमित, प्रितम, अनुज, हिमेश, श्लोक, तुषार, उज्जवल, संजू, आयशा वर्मा, गरिमा, हिमांशी, कामना, मानसी, सोनल, साधना, निलाक्षी, प्रिया, सुजाता, श्वेता, मीनाक्षी साहू और बलराम बासपेयी शामिल हुए।