Breaking News

Bilaspur School News : संकुल सिंघरी की प्राथमिक शालाओं में संपन्न हुआ FLN अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण, पूछे गए थे ऐसे सवाल

  • नोडल शिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में डाटा संकलन किया गया. इस कार्य में सभी संस्था प्रमुख व शिक्षकों का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ।

बिलासपुर , 22 फरवरी campussamachar.com, । विकास खंड बिल्हा, संकुल सिंघरी में आज  22 फरवरी 2024 को संकुल की सभी प्राथमिक शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य smc सदस्यों व पालकों शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्य हेत्तु संकुल की माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों को नोडल शिक्षकों के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी। cac संतोष कुमार पात्रे के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में सभी नोडल शिक्षको ने कार्य संपन्न कराया.।

bilaspur school news in hindi  : प्राथमिक शाला मदनपुर में सीमा यादव, आवास पारा प्राथमिक शाला में तुलसी थवाईत, प्राथमिक शाला भरविडीह में युगल किशोर देवांगन, प्राथमिक शाला कोलीहाभाठा में अंजुला देवांगन व प्राथमिक शाला सिंघरी में अनीता देहेरी नोडल शिक्षक बनाये गये थे। सभी जगह smc के सदस्यों व पालकों को सम्मान पूर्वक आमंत्रण देकर बुलाया गया था.कक्षा स्तर अनुसार विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे गये जिसमें गिनती, वर्णमाला, पहाड़ा,घड़ी देखना, जोड़ -घटाव, सरल टूल्स पर आधारित अनुच्छेद और कहानियो को वाचन हेतू शामिल किया गया था. लगभग सभी शालाओं में बच्चों ने सभी प्रश्नों का उत्तर सहजता पूर्वक दिया।

bilaspur school news : पालकों के द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षिक उपलब्धियों पर संतुष्टि व प्रशन्नता जाहिर की गयी.नोडल शिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में डाटा संकलन किया गया. इस कार्य में सभी संस्था प्रमुख व शिक्षकों का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech