Breaking News

Bilaspur news : मुरलिया बाजे रे जमुना के तीर जमुना के तीर हो जमुना के तीर.. बच्चों के भजनों ने मोह लिया

सशिमं जिला स्तर भजन

बिलासपुर. भजन भगवान से जुड़ने का माध्यम है. भजन ईश्वर के प्रति श्रद्धा और आस्था को मजबूत करता है. सात्विक प्रवृत्ति की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है.
बच्चों में इस भक्ति के प्रति प्रेरणा देने के लिए सरस्वती शिशु मंदिरों में जिला स्तर पर प्रतियोगिता हुई. पलक कश्यप ने ‘ राधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक तीनो लोक में छाए रही है ‘ अर्पिता पांडेय ने ‘ जिसके मोहक छवि के ऊपर बलि बलि जाता नीलगगन है ऐसी प्यारी मातृभूमि को मेरा सौ सौ बार नमन है ‘ अलका मेहरा ने ‘ मुरलिया बाजे रे जमुना के तीर जमुना के तीर हो जमुना के तीर..मुरली के धुन मेरो मन हर लीन्हो… जीत भरत नहीं धीर. मुरलिया बाजे रे…’ जैसे भजन सुना कर भाव विभोर कर दिया. 35 बच्चों ने भजन गाए. अपने-अपने वर्ग से स्तुति विश्वकर्मा अमृता विश्वकर्मा मानसी श्रीवास अलका मेहरा विजयी रहे. सभी बच्चों की प्रस्तुति को काफी सराहा गया । बच्चे भी खुश नजर आए ।

इस अवसर पर निर्णायक भाग्य वर्तक रमाकांत मिश्रा रामाधार व सरकार उपस्थित थे. संचालन राकेश पांडे जी और गौरी शंकर मिश्रा ने किया.

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech