लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट)” के शीर्ष पदाधिकारियों ने लखनऊ के इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज, श्री जय नारायण इंटर कॉलेज(KKC), बप्पा श्री नारायण इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों का प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में दौरा किया तथा शिक्षकों से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण, सिटीजन चार्टर लागू करने व शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों को एकजुट करने के मुद्दे पर समर्थन माँगा ।
शिक्षकों ने इन मुद्दों को हाथो हाथ लिया और अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। तदुपरांत माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को निस्तारित कराने हेतु अपर शिक्षा निदेशक(मा०) मंजु शर्मा से मिलकर समस्याओं से सम्बधित ज्ञापन दिया तथा विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई । अपर शिक्षा निदेशक द्वारा समस्याओं के शीघ्र निस्तारण व संबंधित आवश्यक आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव, प्रदेश महामंत्री राजीव यादव, उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, सुफियान अहमद, मंत्री डॉ. सुनील कुमार सिंह, संगठन मंत्री संतराम बौद्ध, जय प्रकाश प्रजापति आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।