- पंकज शर्मा के चित्रों की इस एकल प्रदर्शनी शीर्षक “कॉस्मिक डांस” की क्यूरेटर वंदना सहगल हैं।
लखनऊ , 10 फरवरी 2024, । campussamachar.com, राजधानी लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित होटल सराका के सराका आर्ट गैलरी में उत्तर प्रदेश गाजीपुर जिले के रहने वाले चित्रकार पंकज शर्मा के कलाकृतियों की प्रदर्शनी कल रविवार, दिनांक 11 फरवरी 2024 लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी में 42 रेखांकन को प्रदर्शित किया जाएगा।
lucknow news : पंकज शर्मा के चित्रों की इस एकल प्रदर्शनी शीर्षक “कॉस्मिक डांस” की क्यूरेटर वंदना सहगल हैं। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 11 फरवरी 2024 को सायं 3:30 बजे मुख्य अतिथि नई दिल्ली से आ रहे डॉ आनंद प्रधान (प्रोफेसर, जर्नलिज्म आई आई एम सी नई दिल्ली) करेंगे। जानकारी देते हुए कला लेखक भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि पंकज शर्मा समकालीन और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार हैं। इनके चित्रों की प्रदर्शनी देश के अधिकांश राज्यों में भी लगाई गई है। साथ मे इनके चित्रों के संग्रह भी कई महत्वपूर्ण स्थानों पर हैं।