Breaking News

Bilaspur school News : मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संभाग स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित , JD आर.पी. आदित्य ने ट्रेनिंग को लेकर कही यह बात

  • इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यही है कि हमारे शिक्षक सुरक्षा के विभिन्न उपायों को जाने और समय आने पर अपने विद्यालय में उसका उपयोग कर सकें।  
  • बिलासपुर संभाग के समस्त जिलों से 200 प्रतिभागी शिक्षकों ने लिया भाग।

बिलासपुर , 10 फरवरी। campussamachar.com,  मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत संभाग स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया।  इस उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला परियोजना कार्यलय समग्र शिक्षा बिलासपुर के द्वारा किया गया।

campus news : कार्यक्रम की शुरुआत में यूआरसीसी बिलासपुर वासुदेव पाण्डेय ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और इसकी  आवश्यकता पर प्रकाश डाला डीएमसी समग्र शिक्षा बिलासपुर श्रीमती अनुपमा राजवाड़े ने संभाग के सभी जिलों से आए  शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि “हम बेहतर माहौल में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं  और आप भी इसी तरह अपने जिलों में भी प्रशिक्षण देंगे।

bilaspur school news today : संयुक्त संचालक आर.पी.आदित्य ने  शिक्षकों को प्रशिक्षण तन्मयता से लेकर अपने जिले के शिक्षकों को प्रदान करने की बात कही । साथ ही शिक्षक के रूप में हमें अपने विद्यालय में किस तरह सुरक्षा संबंधी सावधानियां रखनी चाहिए,  इस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे शिक्षक कई बार बहुत ही छोटी छोटी असावधानी के कारण बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर जाते हैं । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यही है कि हमारे शिक्षक सुरक्षा के विभिन्न उपायों को जाने और समय आने पर अपने विद्यालय में उसका उपयोग कर सकें।

latest bilaspur school news :कार्यशाला में यूनिसेफ रायपुर से प्रशिक्षक के रूप में डॉ. श्रवण कुमार सिंह एवम् राहुल विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।  डॉक्टर श्रवण कुमार सिंह ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सर्प काटने पर प्राथमिक उपचार,यदि कोई बच्चा बेहोश हो जाए तो क्या करें,यदि किसी बच्चे को रक्तश्राव हो रहा हो तो क्या करें,मुंह से सांस कैसे देना है, नाड़ी कैसे चेक करते हैं सहित सैकड़ों विषयों को गतिविधि के माध्यम से समझाया।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

bilaspur school news : कार्यशाला में संयुक्त संचालक आर.पी. आदित्य, डीएमसी श्रीमती अनुपमा राजवाड़े, एपीसी अमित श्रीवास्तव, यूआरसीसी वासुदेव पाण्डेय, प्रचार्या श्रीमती चंदना पॉल,विवेक दुबे,प्रदीप पाण्डेय,सीएसी तिफरा सुनील पाण्डेय,मनोज ठाकुर सीएसी बिजौर,गौकरण उपाध्याय सीएसी कोनी, शेषमन कुशवाहा सीएसी चांटीडीह,सुष्मिता शर्मा सीएसी कन्या सरकंडा,आकाश वर्मा सीएसीएम एल बी,संदीप दुबे सीएससी बिरकोना। जिला कार्यालय से अर्पणा दुबे,अनीता राज आदि उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech