Breaking News

Bilaspur school News : प्रा शाला नवगंवा में विद्यार्थियों के साथ खेले कूदे -नाचे गाए समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, बच्चों ने दिया ये रिएक्शन , देखें VIDEO

  • सभी विद्यार्थी अपने समन्वयक के साथ खूब नाचे गाए। गीत कविता सुनकर बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे।

बिलासपुर , 10 फरवरी । campussamachar.com,  आज प्रा शाला नवगंवा में बहुत ही रोमांचक नजारा दिखाई पड़ा ।  स्कूल के विद्यार्थियों के साथ शैक्षिक समन्वयक शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी जम कर खेल कूद किए और नाच गान  भी किया । इस आयोजन से सबसे अधिक खुश हुए विद्यार्थी  ।

bilaspur news : आज शनिवार बेगलेस डे के अवसर पर शा प्रा शाला नवगंवा में शनिवार बेगलेस डे में शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने  प्रा शाला नवगंवा में शाला अवलोकन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ प्रधान पाठक सी के महिलांगे ,  अनिसा नूर, वर्मा जी ने मिलकर बच्चों के साथ रिंग फेंक, रस्सी कूद,शातुल खेले।  इसके बाद ओमप्रकाश वर्मा जी ने बच्चों को गीत, कविता,  कहानी सुनाई और सभी विद्यार्थी अपने समन्वयक के साथ खूब नाचे गाए। गीत कविता सुनकर बच्चे भी बहुत खुश नजर आ रहे थे।

latest bilaspur news :  शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने भी आज बच्चों के साथ बच्चा बनकर नाच गान कर खुशी का अनुभव किया। सभी बच्चे वर्मा जी के साथ  साथ गीत, कविता को भी लयवध दोहराने का प्रयास किया।  बच्चों को खेल खेल में विलोम शब्द का ज्ञान कराया। इसके उपरान्त सभी उपस्थित विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कराया गया और सभी बच्चों को कृमि नाशक टेबलेट वितरण किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech