लखनऊ, 8 फरवरी । campussamachar.com, सोहन लाल बालिका इंटर कालेज , राजेन्द्र नगर लखनऊ ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow) में आज गो कैम्पेन, हेल्प यू एजुकेशनल और रेड ब्रिगेड संस्था के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गयी।
lucknow news : इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ अर्चना पाठक द्वारा छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डॉ पाठक ने छात्राओं को आत्मसुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी । सभी ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की जरूरत बताई ।