Breaking News

Bilaspur News : भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र, किया गया प्रोत्साहित

  • आज बच्चों के लिए अच्छा दिन रहा क्योंकि आज संकुल अंतर्गत सभी प्रधान पाठक सी के महिलांगे   नवगंवा, शिप्रा आश्ना लहरी गतौरी, शिवकुमार साहू नहरीभाठा, जवाहर श्रीवास भदौरियाखार, बलराम पटेल भुनेश्वर पटेल उपस्थित रहे। 
  • शा क पूर्व मा शाला सेमरताल के शिक्षक ओमप्रकाश वर्मा गायत्री प्रज्ञा पीठ सेमरताल के कर्मठ आजीवन सदस्य हैं। 

बिलासपुर , 8 फरवरी । campussamachar.com,  विगत दिनों गायत्री शक्तिपीठ पीठ बिलासपुर एवं शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आयोजित भारतीय ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों को संकुल प्रभारी सुनिता शुक्ला शा उ मा शाला सेमरताल के हाथों से प्रमाण पत्र वितरण किया गया।  विदित हो कि शांति कुंज हरिद्वार के द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु भारतीय संस्कृति, सामाजिक, नैतिक, ,योग शिक्षा एवं,और महापुरूषों से संबंधित प्रश्न तैयार किया जाता है। विद्यार्थियों को तैयारी के लिए बुक दी जाती है जिसे शिक्षकगण अतिरिक्त कक्षा लगाकर पढ़ाते हैं।  उक्त परीक्षा में कक्षा 6 से 12तक के विद्यार्थीयों को निर्धारित शुल्क देकर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित होते हैं।

latest bilaspur news : शा क पूर्व मा शाला सेमरताल के शिक्षक ओमप्रकाश वर्मा गायत्री प्रज्ञा पीठ सेमरताल के कर्मठ आजीवन सदस्य हैं । इन्हीं के प्रेरणा से विद्यार्थीगण परीक्षा में सम्मिलित होते हैं । वर्मा जी परीक्षा शुल्क बच्चों से नहीं लेते । लगातार दस वर्षों से शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में परीक्षा आयोजित की जाती है । जिसमें आसपास के विद्यार्थीगण परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। आज बच्चों के लिए अच्छा दिन रहा क्योंकि आज संकुल अंतर्गत सभी प्रधान पाठक सी के महिलांगे जी नवगंवा, शिप्रा आश्ना लहरी गतौरी, शिवकुमार साहू नहरीभाठा, जवाहर श्रीवास भदौरियाखार, बलराम पटेल भुनेश्वर पटेल उपस्थित रहे।, शा क शाला सेमरताल से सुरेश कुमार दुबे उ व शिक्षक सुमन राजेन्द्र कौशिक शिक्षक एल बी, अनिता बोरकर उ व शिक्षक, क्रांति सिंगरोल शिक्षक एल बी, एवं प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक का सराहनीय योगदान रहा।

bilaspur news today : इस  अवसर पर संकुल प्रभारी सुनिता शुक्ला प्रधान पाठक शांति तिर्की ने प्रतिभागीओ को उत्साहित करते हुए कहा कि आप लोगों ने ज्ञान, विज्ञान, संस्कृति परीक्षा में भाग लेकर आने वाले समय के लिए आप सब अपने भविष्य संवारने का नवसृजन की तैयारी कर रहे हैं जो अनुकरणीय है आप सब अपने भविष्य बनाने जा रहे हैं इससे आप बड़े बड़े कम्पीटिशन परीक्षा में सम्मिलित होकर उज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।  अंत में में शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित  किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech