Breaking News

Lucknow Politics : समाजवादी पार्टी ने बख्शी का तालाब में की PDA की बैठक , 2024 को जीतने का लिया संकल्प

  • बैठक में अखिलेश यादव द्वारा बनाए गए मेट्रो रेल, आगरा एक्सप्रेस-वे, जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, इकाना स्टेडियम सहित ऐसे तमाम कार्यों का बखान किया गया ।

लखनऊ, 4 फरवरी। campussamachar.com,  समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष प्रेमलता यादव के आवास पर PDA की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व विधायक गोमती यादव पूर्व विधायक राजेंद्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन यादव ममता यादव विजय सिंह बख्शी तालाब विधानसभा अध्यक्ष अजय रावत जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत , शब्बीर अहमद खान महासचिव रीता यादव अंजलि पाल आदि की विशेष उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमती यादव ने खराब मौसम के चलते महिलाओं के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर भारतीय जनता पार्टी और  बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के ही कार्यकर्ता एवं माताएं ही ऐसे साहस का परिचय दे सकती हैं।  पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने  5 किलो सरकारी राशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा इससे आने वाले समय में आदमी के अंदर काम करने की शक्ति खत्म हो जाएगी और आदमी बेरोजगारी की तरफ बढ़ रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष अजय रावत और समाजवादी पार्टी की महिला अध्यक्ष प्रेमलता यादव ने भी अपने विचार रखे ।  महिला नेता ने महिलाओं से पुरजोर अनुरोध किया घर में न बैठकर सक्रिय राजनीति में आकर समाजवादी पार्टी की नीतियों का बखान करते हुए अखिलेश यादव द्वारा बनाए गए मेट्रोरेल, आगरा एक्सप्रेस-वे, जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, इकाना स्टेडियम, ऐसे तमाम कार्यों का बखान किया। कार्यक्रम में संचालन राजकुमार यादव संचालन किया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech