Breaking News

Lucknow News : MLC पवन सिंह चौहान ने किया मोटा अनाज स्नेह भोज का आयोजन , डिप्टी सीएम मौर्य सहित कई बड़े नेता पहुंचे

  •  स्नेह भोज में लोगों ने मोटा अनाज से निर्मित विभिन्न व्यंजनों का उठाया लुफ्त

लखनऊ, 4 फरवरी । campussamachar.com,  राजधानी लखनऊ के  एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन एवं विधान परिषद सदस्य  पवन सिंह चौहान ने आज रविवार को अपने जानकीपुरम स्थित आवास पर मोटा अनाज स्नेह भोज का कार्यक्रम किया।

इस भोज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मत्स्य विकास मंत्री डॉ. संजय निषाद, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी, भाजपा नेता नीरज सिंह, अपर्णा यादव, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी शामिल हुए ।  वागा हॉस्पिटल के डॉ.वैभव सिंह, डॉ.पल्लवी सिंह एवं एसआर ग्रुप के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान ने अतिथियों की अगवानी की।

latest lucknow news : इस अवसर पर एमएलसी पवन सिंह ने कहा वैसे तो गेहूं, चावल और दाल का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में होता है और इन्हें खाने की परंपरा हमारे देश में पिछले कई दशकों से है। हालांकि, कई और ऐसे अनाज हैं जो कभी खूब चलन में थे, पर मौजूदा वक्त में ज्यादा नहीं है। मोटे अनाज इसी श्रेणी में आते हैं। जिसमें ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कंगनी, चीना, कोदो, कुटकी और कुट्टू शामिल है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं। हड्डियां मजबूत होती हैं। शरीर में कैल्शियम की पूर्ति, पाचन क्रिया मजबूत,वजन नियंत्रित करने में सहायक, रक्त की कमी होने की समस्या कम, डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद सहित हार्ट के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, प्रशासन, मीडिया, सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे ।

MLC  पवन सिंह चौहान ने आये सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी, निदेशक, प्राचार्य, आचार्य, स्टाफ इत्यादि उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech