Breaking News

CG NEWS: तात्कालिक भाषण स्पर्धा में बच्चों की प्रतिभा देख सुन सशिमं के आचार्य हुए दंग

बिलासपुर. देशकाल, समाज , वर्तमान परिस्थितियों पर चिंतन मनन छोटे बच्चे भी कर सकते हैं. सशिमं की जिला स्तर तात्कालिक भाषण में बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर सभी ने सराहना की। शिशु बाल किशोर तरुण वर्ग में हुई प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति के संरक्षण को लेकर इसके विभिन्न पहलुओं पर सार्थक विचार प्रस्तुत किए गए। आनंद शुक्ला आदित्य रात्रि खुशी साहू जयप्रकाश जागृति साहू, सुजाता सिंह, श्रद्धा कैवर्त, आदित्य शुक्ला, चंचल साहू, दीपक साहू, शालिनी निर्णय, जगदीश नेहा साहू, आशुतोष पटेल,संजय टेकाम, दीपिका बर्मन, हिना सिंह ने अपने क्रांतिकारी विचारों से सामाजिक विसंगतियों को दूर करने के उपाय बताए। सशिमं यदुनंदन नगर के आचार्य किशन श्रीवास ने प्रतियोगिता का संचालन किया।

परिणाम
रंगोली में प्रतिभा जांगड़े, तनु शर्मा, अर्पणा देवांगन, हेमंत निषाद अपने वर्ग में प्रथम रहे। चित्रकला में अंजली ध्रुव, इंद्रेश पटेल, लक्ष्य, पंकज पाटले प्रथम रहे। रश्मि दुबे और मल्लिका राणा के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता हुई। अब 4 अक्टूबर को जिला स्तर पर 11 बजे से एकल भजन प्रतियोगिता होगी।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech