Breaking News

UP Politics : इसी तरह सपा की आंधी चलती रही तो चुनाव से पहले ही भाजपा की हार तय : सरोज यादव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी विचारधारा के संगठन व्यापक स्तर पर जनसंपर्क करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में उन्नाव जिले के हसनगंज विधान सभा क्षेत्र के गाव-गांव जाकर डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव अपने सहयोगियों के साथ जन सम्पर्क किया। लोगों के समर्थन को देखकर कहा कि अगर इसी तरह सपा की आंधी चली तो फिर भाजपा की हार तय है। उन्होंने बराती खेड़ा में सरोज उन्होंने लोगों से मुलाकात के दौरान कहा कि सत्ता पार्टी किसी भी गरीब, मजदूर, दलित, पिछड़े, अति पिछडेÞ को मंहगाई, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा और भ्रष्टाचार में ढकेलने का काम किया है।

वर्तमान भाजपा सरकार की कोई भी योजना पंूजीपतियों के हित के अलावा किसी भी वर्ग के लिये कोई हितैषी योजना नही है। भाजपा सरकार शिक्षा के स्तर को गिराकर उस स्थान पर लाकर पहुंचा दिया है, जहां से आज के युवाओं और छात्रों को भविष्य गर्त में जाता दिख रहा है। वहीं आज की बेरोजगारी का दौर पिछले पचास सालों में नहीं देखा गया। आज के दौर में ज्यादातर लोग अपना रोजगार खो चुके हैं और अपना व अपने परिवार का पेट पालने में सक्षम नही हैं। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और आये दिन हो रही भयावह ढंग से हत्यायें प्रदेश में दहशत का माहौल पैदा कर रहीं हैं।

फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद ने भी अपने विचार रखे व समाजवादी सरकार के द्वारा किये गये कार्यों को बताया। कार्यक्रम में सुनील यादव सपा नेता, राम प्रसाद रावत, बच्चन लाल लोधी, सरिता कुशवाहा मीना सैथवार, मीरा मल्लाह रंजना वाल्मिकी, शिव देवी धानुक, राजेश रावत, डॉ. पृथ्वीपाल रावत अजय बहेलिया सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

Milkipur Assembly byelection : भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार , आगे क्या है चुनावी रणनीति

Milkipur Assembly byelection : भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार , आगे क्या है चुनावी रणनीति

Design & developed by Orbish Infotech