- निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार मिश्र, सदस्य राज्य कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष हरदोई ने जनपद लखनऊ के सभी मतदाता शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से निर्वाचन में शान्तिपूर्ण सहयोग की अपील की है।
लखनऊ 27 जनवरी। campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद लखनऊ की 31 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कल दिनांक 28 जनवरी, 2024 को प्रातः 11 बजे से क्वींस इण्टर कालेज, लालबाग, लखनऊ में नामांकन होगा। निर्वाचन से पूर्व प्रातः 10 बजे अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। मतदाता सूची पर प्रात 10 बजे से 11 बजे तक आपत्तियाँ प्राप्त की जाएगी और प्रातः 11 बजे अन्तिम मतदाता मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
Latest Lucknow News : जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि अपरान्ह 12ः30 से 01ः00 बजे तक नाम वापसी होगी और नाम वापसी के पश्चात 01 बजे प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान दिनांक 29 जनवरी, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक होगा। 29 जनवरी को ही मतदान के तत्काल बाद मतगणना होगी तथा मतगणना के तत्काल बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।
Lucknow News : निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार मिश्र, सदस्य राज्य कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष हरदोई ने जनपद लखनऊ के सभी मतदाता शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से निर्वाचन में शान्तिपूर्ण सहयोग की अपील की है। यह जानकारी अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष महेश चन्द्र- जिलामंत्री ने दी है ।