- कक्षा 9 व 10 तथा कक्षा 11 और 12 के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें कक्षा 11 की टीम विजयी हुई। इसी प्रकार बालिका वर्ग में कक्षा 12 की टीम ने कक्षा 10 की टीम को हराया।
- 29 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री जी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम विद्यालयमें उत्सव की तरह मनाया जाएगा।
लखनऊ , 28 जनवरी । campussamachar.com, नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम दिन रस्साकसी जलेबी दौड़, कबड्डी एवं क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। सर्वप्रथम विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने रिबन काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। रस्सा कसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कक्षा 9 और 10 के बीच मुकाबला हुआ तथा कक्षा 11 और 12 के बीच मुकाबला हुआ। इन दोनों मुकाबलों के विजेताओं के बीच फाइनल हुआ जिसमें कक्षा 11 की टीम विजयी हुई। इसी प्रकार बालिका वर्ग में कक्षा 12 की टीम ने कक्षा 10 की टीम को हराया।
Latest lucknow News : कबड्डी प्रतियोगिता कक्षा 10 और 11 के बालकों के मध्य हुई जिसमें बड़ा कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कक्षा 10 की टीम ने कक्षा 11 के खिलाड़ियों को हराया। जलेबी दौड़ प्रतियोगिता बड़ी रोमांचक रही जिसमें बालिकाओं ने उछलकर जलेबी मुंह में दबाने के लिए बड़ा प्रयास किया। यह प्रतियोगिता केवल बालिकाओं के लिए थी जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग की बालिकाओं ने प्रतिभा किया जिसका परिणाम सोमवार को जारी किया जाएगा।
Lucknow school news : सोमवार दिनांक 29 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री जी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) में उत्सव की तरह मनाया जाएगा तथा प्रसारण भी दिखाया जाएगा। इसके पश्चात शेष खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। 27 जनवरी और 29 जनवरी को कार्यक्रम विवरण के अनुसार छूटी प्रतियोगिताएं मंगलवार को होंगी। इस अवसर पर विद्यालय (Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) के सभी विद्यार्थी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।