बिलासपुर , 27 जनवरी । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों में गणतंत्र दिवस का 75 वां समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया देश भक्ति के नारे और जयकारे लगाते हुए रैली निकाली गई। देश के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया ।
Bilaspur News : जलसो सरपंच सुरेंद्र साहू द्वारा पंचायत भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जलसों के तीनों शासकीय प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कूल बच्चे एवं शिक्षक सम्मिलित हुए । वहां बहुत सुंदर बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। पंथी करना देश भक्ति गीत सूआ, नशा मुक्ति संबंधी , राउत नाचा, लोक नृत्य आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । साथ ही पुलिस ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अंगना म शिक्षा एवं साक्षरता पर आधारित झांकी प्रदर्शन में जनपद प्राथमिक शाला जलसों के प्रधान पाठिका निशा अवस्थी द्वारा भी सहभागिता दी गई।