- अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ. शिव प्रताप यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे।
लखनऊ, 26 जनवरी । campussamachar.com, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बलरामपुर जनपद के गैसड़ी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ0 शिव प्रताप यादव (73वर्ष) ( Samajwadi Party MLA Dr. Shiv Pratap Yadav ) के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। विधायक डॉ0 शिव प्रताप यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी थे ।
अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ. शिव प्रताप यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। वह महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय में केमिस्ट्री के सहायक प्राध्यापक, दो बार मंत्री एवं चार बार विधायक रहे। उनके निधन से पार्टी और परिवार की अपूरणीय क्षति हुई है।
डॉ0 शिव प्रताप यादव के निधन के कारण कल शनिवार को बाराबंकी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल के कई कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। डॉ0 यादव के निधन पर अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर राजेश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।