- विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी मिश्र ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया और विद्यार्थियों को संबोधित किया ।
- प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद किया।
- मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉक्टर वसुधा मिश्रा ने विद्यालय में नेकी की दीवार (Wall of Kindness ) का उद्घाटन किया।
- प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
लखनऊ, 26 जनवरी । campussamachar.com, एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज , लखनऊ ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) में आज 26 जनवरी को हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस पर्व का आयोजन किया गया । विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी मिश्र ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया और विद्यार्थियों को संबोधित किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश के संविधान के अनुसार भारत को विकसित बनाने के लिए विद्यार्थियों को अध्ययन और कौशल विकास पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व भारत की ओर टकटकी लगाए देख रहा है क्योंकि भारतीय युवा अधिक प्रतिभाशाली और कौशल संपन्न है। आज पूरी दुनिया में भारत का विशेष स्थान है । डाक्टर मिश्र ने शिक्षा व्यवस्था में हो रहे नए – नए परिवर्तन के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और शिक्षकों का भी आह्वान किया कि वे NEP – 2020 के अनुरूप स्वयं को तैयार करें। कार्यक्रम में मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉक्टर वसुधा मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।
latest lucknow News : इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एकल गीत , सामूहिक गीत, देश प्रेम पर आधारित कविताएं, नृत्य , नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया । विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow) की प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद किया। विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow) के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
नेकी की दीवार का हुआ शुभारंभ
गणतंत्र दिवस के मौके पर मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉक्टर वसुधा मिश्रा ने विद्यालय में नेकी की दीवार (Wall of Kindness ) का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) के जरूरतमंद विद्यार्थियों को कपड़े उपलब्ध करना है , ये कपड़े उन परिवारों आएंगे , जिनके पास जरूर से ज्यादा कपड़े हैं, ऐसे परिवार साफ कपड़ों को यहां नेकी की दीवार तक पहुंचाएंगे ।