- इन बालिकाओं को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि अरूण साव उप मुख्यमंत्री द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
बिलासपुर, 26 जनवरी । campussamachar.com, जिले में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि अरुण साव उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने पुलिस परेड में बिलासपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में हर्ष फायर के साथ शांति एवं उत्साह के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया , जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
इस बार कलेक्टर अवनीश शरण की पहल पर पहली बार बिल्हा ग्रामीण के बरतोरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ली । इस 70 छात्रों की टीम ने फिल्म बॉर्डर के गाने के माध्यम से पुलगांव घटना का प्रदर्शन करते हुए अपनी शानदार प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति मुख्य अतिथि व दर्शकों का मन मोह लिया । इस बालिकाओं की प्रस्तुति की तैयारी में अधीक्षिका श्रीमती रश्मि शर्मा अयाज अहमद जु नजानी सहायक जिला परियोजना समन्वयक की अहम भूमिका रही । इन बालिकाओं को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मुख्य अतिथि अरूण साव उप मुख्यमंत्री द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
Bilaspur News today : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इन बालिकाओं व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिवार को अवनीश कुमार शरण कलेक्टर बिलासपुर, टी आर साहू जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, अनुपमा रजवाड़े डीएमसी बिलासपुर, सुनीता ध्रुव विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा, देवी प्रसाद चंद्राकर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बिल्हा ग्रामीण) ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।