- प्रधान पाठक सीके महिलांगे के द्वारा देशभक्ति नारे और कविता और शायरी का वाचन किया गया ।
बिलासपुर , 26 जनवरी । campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में आज गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ राष्ट्रीय पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ग्राम पंचायत नवगवां के सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल सूर्यवंशी उपसरपंच कमल किशोर कुर्रे ग्राम सचिव कमल किशोर कश्यप सुनील शर्मा रामनारायण महादेव निर्मल दास मानिकपुरी कोटवार संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगे आरती बंजारे गोमती कांत विमल खरे लक्ष्मी नारायण खरे रोहित खरे शिक्षिका श्रीमती अनीशा नूर सभी ग्राम वासी मिलकर ध्वजारोहण किया गया।
सभी बच्चे मिलकर जन गण मन का गायन किया गया । प्रधान पाठक सीके महिलांगे के द्वारा देशभक्ति नारे और कविता और शायरी का वाचन किया गया । इसके पश्चात भारत माता और महात्मा गांधी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पहार और अगरबत्ती जलाकर पूजा पाठ करके बाल कैबिनेट के मंत्रियों के द्वारा आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया । इसके बाद बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
Bilaspur News : बच्चों ने सुआ गीत पंथी गीत देशभक्ति गीत राउत नाच आदि पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतों के माध्यम से समां बंधा। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छा ढंग से नृत्य और डांस प्रस्तुत किया गया है , जो सभी ग्राम वासियों का मन मोह लिया बच्चों को गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चों के माता के शिक्षा उन्मुखीकरण योजना के तहत पांच माता का सुपर मॉम एक्टिव मदर के तहत गणतंत्र दिवस के इस मंच पर श्रीफल पेन गुलदस्ता और पट्टीका और टीका लगाकर उनका सम्मान किया गया माता को प्रेरित किया गया कि बच्चों को इसी तरह अच्छे ढंग से पढ़ाई लिखाई नियमित उपस्थिति और साफ सफाई के लिए सभी बच्चों को प्रेरित करने के लिए अपील की गई। #RepublicDay2024
Bilaspur local News :संस्था के प्रधान पाठक के द्वारा सभी बच्चों और उनकी माता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया और स्कूल स्तर पर खेलकूद आयोजित कराया गया था। उन बच्चों को पेन कॉपी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अनीशा नूर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया इसके पश्चात आए हुए सभी अतिथियों और बच्चों को बूंदी सेव का वितरण किया गया ।
छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में लक्ष्मी नारायण खरे दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त किया गया था उन्हें ग्राम पंचायत की ओर से मेडल पहनाकर और माला पहनाकर और तिलक लगाकर और श्री फल और पेन देकर सम्मानित किया गया । #RepublicDay2024