- स्काउट दल की परेड से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने ध्वज फहराया ।
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसको कक्षा 10 की छात्राएं गरिमा आनंद, लक्ष्मी तथा नैना ने प्रस्तुत किया।
लखनऊ , 26 जनवरी । campussamachar.com, नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नाटिकाओं और भावनृत्य प्रस्तुत करके माहौल देशप्रेम से परिपूर्ण कर दिया।गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व शिक्षक श्री जे.पी. वर्मा ने की।
Lucknow News in hindi :स्काउट दल की परेड से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने ध्वज फहराया । मंच के कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा, जे.पी. वर्मा, शम्भू दत्त एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पति चंद्रशेखर यादव, सांसद प्रतिनिधि पंकज नयन के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
Lucknow News today : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसको कक्षा 10 की छात्राएं गरिमा आनंद, लक्ष्मी तथा नैना ने प्रस्तुत किया। शिक्षक प्रेम कुमार द्वारा गणतंत्र दिवस के इतिहास तथा महत्व पर प्रकाश डाला गया। कक्षा 6 की छात्रा नंदिनी ने अपने शानदार भाषण से बच्चों में जोश भर दिया।
Lucknow News today : 12वीं के छात्र नरेंद्र कुमार ने डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण “शहीदों की कुर्बानी” तथा “सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव” नाटक रहे। शहीदों की कुर्बानी नाटक का मंचन कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा किया गया। कक्षा 12 की छात्राओं ने “सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव”नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति पूर्ण गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां का आनंद लिया। मंच का संचालन शिक्षक अमित कुमार तथा शिक्षिकाएं अंजली वर्मा एवं लक्ष्मी सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी शिक्षक और क्षेत्र के गणमान्य लोग,समाजसेवी तथा पत्रकार उपस्थित रहे।