लखनऊ 23 जनवरी। campussamachar.com, सेण्टर आफ इण्डियन ट्रेड यूनियन्स (CITU ) लखनऊ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में 25 सूत्रीय मॉगें षामिल है। सीटू के प्रदेष व्यापी आवाहन के तहत सभी जिलों में श्रम विभाग के माध्यम से सरकार में मुखिया को मॉगपत्र भेजा गया। सीटू ने सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती को याद करते हुये इस कार्यक्रम का आवाहन किया था।
#lucknowNews : लखनऊ में सीटू के जिला संयोजक राहुल मिश्रा के अगुवाई में ज्ञापन कार्यावाहक अपर श्रमायुक्त शिव नारायण को दिया गया। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश में श्रम कानूनों को लागू करने, चीनी उद्योग में वेतन पुनरीक्षण के लिये समिति बनाने, चारों श्रम संहिता वापस करने, मॅहगाई पर रोक लगाने, समान काम के समान वेतन देने, पुरानी पेंषन बहाल करने, बोनस की सीमा बढ़ाने , किसानों को उनकी उपज का स्वामीनाथन कमेटी के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने आदि मॉगें षामिल थी।