- प्रधान पाठिका निशा अवस्थी वीर सपूत श्री बोस जी के जीवन परिचय को बच्चों को बताया की सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हर साल 23 जनवरी को मनाया जाता है। उन्हें नेताजी कहा जाता है।
बिलासपुर , 23 जनवरी । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों में मां भारती के वीर सपूत, महान देशभक्त, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस जी की127 वी जयंती आज पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। सर्वप्रथम माल्यार्पण करके उनके देशभक्ति को याद किया गया।
Latest Bilaspur News : प्रधान पाठिका निशा अवस्थी वीर सपूत श्री बोस जी के जीवन परिचय को बच्चों को बताया की सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हर साल 23 जनवरी को मनाया जाता है। उन्हें नेताजी कहा जाता है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अद्वितीय भूमिका निभाई और उनके किए गये कार्यों को बताया जैसे उन्होंने जय हिंद का नारा दिया, आजाद हिंद फौज का गठन किया, अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र करने के लिए तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा और किस प्रकार उनकी मां ने देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा दी । बच्चों ने सच्चा देशभक्त की वीर गाथा को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।
Bilaspur News : कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील बंजारे, श्रीमती संध्या चतुर्वेदी, बसंत पांडे, प्रेम बल्लभ शुक्ला, श्रीमती सरिता सायसेरा, अनीता बंजारे आदि का योगदान रहा।