- आज 23 जनवरी 2024 को जगदीश गांधी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए CMS गोमती नगर विस्तार लखनऊ में दोपहर 12 बजे रखा जाएगा ।
- सामाजिक सेवा , शिक्षाविद , विश्व शांति के लिए काम करने के कारण उन्हें देश दुनिया के दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले थे ।
- वर्तमान समय में 21 शाखाओं में लगभग 60 हजार विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं ।
लखनऊ , 23 जनवरी । campussamachar.com, सिटी मांटेसरी स्कूल ( City Montessori School, Lucknow) के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद डॉ जगदीश गांधी के 22 जनवरी 2024 को असामयिक निधन ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi Death) के बाद अब उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय और अभूतपूर्व योगदान की चर्चा हो रही है । उनका जन्म अलीगढ़ जिले में 10 नवंबर 1936 को हुआ था । उनको समाज सेवा करने की प्रेरणा अपने परिवार से मिली । यही कारण है कि वे महात्मा गांधी जी के पक्के अनुयायी बन गए । सामाजिक सेवा , शिक्षाविद , विश्व शांति के लिए काम करने के कारण उन्हें देश दुनिया के दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले थे ।
latest Lucknow News : सीएमएस ( City Montessori School, Lucknow) नाम की विश्व प्रसिद्ध स्कूल श्रृंखला बनाने वाले डॉक्टर गांधी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) ने लखनऊ में स्वयं 5 बच्चों से स्कूल की शुरुआत कर इन स्कूलों की स्थापना की थी और इस पूरे कार्य में उनके साथ हर वक्त रहने वाली उनकी धर्मपत्नी और शिक्षाविद डॉक्टर भारती गांधी का बड़ा योगदान रहा है । जगदीश गांधी जी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) ने अपने विद्यालयों के संचालन और प्रवेश जिसे जुड़े कई मामलों में ऐसी परिपाटी विकसित की है, जो शायद न केवल लखनऊ शहर के बल्कि देश दुनिया के तमाम विद्यालय में दिखाई नहीं मिलेगी । डॉक्टर गांधी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) से जुड़े यह संस्मरण इसलिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं , जब एक या दो स्कूल ब्रांच संचालित करने वाले स्कूल प्रबंधक न केवल प्राचार्य और शिक्षकों पर रौब गांठते हुए नजर आते हैं और एक तरह से उन्हें शिक्षक की भूमिका भी निभाने नहीं देते हैं। लेकिन डॉक्टर जगदीश गांधी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) की सबसे बड़ी खूबी यही थी कि वह एक शिक्षक का सम्मान , एक कर्मचारी का सम्मान बहुत अधिक करते थे । वर्तमान समय में 21 शाखाओं में लगभग 60 हजार विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं । #CMSNews
Lucknow News : डॉक्टर जगदीश गांधी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) को कभी भी सीएमएस के प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठकर बात करते, काम करते या निर्देश देते नहीं देखा गया। वे प्राचार्य को हमेशा आत्मीय और सम्मानजनक उद्बोधन से ही बुलाते थे। उनकी यह विशेषता जीवन में बहुत कम लोगों को प्राप्त होती है । उनका सीधा सा कहना था कि प्राचार्य और शिक्षक की कुर्सी उसकी अपनी कुर्सी होती है, और उस पर बैठने का हक विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक का ही होता है। इसलिए उनकी कुर्सी पर बैठना मर्यादा की विपरीत है। हमेशा उन्होंने ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) अपने सिद्धांतों और मापदंडों के अनुरूप ही कार्य किया। जहां तक सिटी मांटेसरी स्कूल City Montessori School, Lucknow के एडमिशन के लिए होने वाली सिफारिश की बात है , जहां तक मेरी जानकारी में है उनमें भी गांधी जी कभी भी सीधा हस्तक्षेप नहीं करते थे ,हालांकि सामाजिक क्षेत्र में उनकी सक्रियता के कारण लखनऊ शहर के अभिभावक कभी अपने बच्चों के प्रवेश के लिए तो कभी कम नंबर मिलने पर मनचाही क्लास और ब्रांच दिलवाने के लिए सिफारिश करने पहुंचते थे लेकिन हमने यह कभी नहीं देखा कि डाक्टर गांधी जी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) ने किसी भी अभिभावक को सीधे हां की हो। वे यह सब संबन्धित ब्रांच ऊपर छोड़ देते थे ।
यह बात केवल किसी सामान्य अभिभवाकों के लिए नहीं लागू होती है, बल्कि बड़े से बड़े नौकरशाह और राजनेताओं द्वारा की गई सिफारिश पर भी एक जैसा रुख अख्तियार कर लिया करते थे। वे आश्वासन देने के बजाय संबंधित विद्यालय ब्रांच के प्रिंसिपल से ही बात करने के लिए कहते थे। हालांकि वे ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) चाहते तो निर्देश भी दे सकते थे लेकिन कभी ऐसा नहीं किया। शायद यही कारण है कि शहर के अन्य स्कूलों के मुकाबले विद्यालय ( City Montessori School, Lucknow ) में न केवल शैक्षिक गुणवत्ता लगातार बढ़ती गई और गिनीज़ बुक रिकॉर्ड तक पहुंची । जीवन में ऐसी सादगी ऐसी माधुर्यता, इतनी कुशलता शायद बहुत कम लोगों को मिलती है। लखनऊ में वैसे तो बड़े-बड़े शैक्षिक संस्थान हैं , लेकिन ऐसा एक भी माध्यमिक स्तर का विद्यालय नहीं है, जिन्होंने जगदीश गांधी( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) की तरह इंटरनेशनल आयोजन में बड़ी संख्या में शिक्षाविद, न्यायिक अधिकारी और न्यायाधीशों को आमंत्रित कर पाया हो , दुनिया के न जाने कितने मुल्कों के पूर्व न्यायाधीश डॉक्टर जगदीश गांधी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) के बुलावे पर राजधानी में आते थे और विश्व शांति के लिए एक अलग एक विशेष तरह की चर्चा करते थे । #CMSlucknow
UP News in hindi : वास्तव में डाक्टर जगदीश गांधी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक बहुत बड़ी संस्था थे और आज उनके असामयिक निधन से शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा शून्य पैदा कर दिया है। अब गांधी परिवार ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) की चुनौती न केवल सीएमएस ( City Montessori School, Lucknow) को बुलंदियों पर बनाए रखना है बल्कि और उससे आगे ले जाने की भी है। हालांकि गांधी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में एक नई पीढ़ी ऊर्जा से भरपूर है। और उम्मीद की जानी चाहिए कि डाक्टर जगदीश गांधी जी के सिद्धांत और विचार सीएमएस ( City Montessori School, Lucknow) के लिए छांव बनेंगे।
#lucknownews : डाक्टर जगदीश गांधी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) का निधन कल 22 जनवरी 2024 को दोपहर में हो गया था । आज 23 जनवरी 2024 को जगदीश गांधी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi ) का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए CMS गोमती नगर विस्तार लखनऊ में दोपहर 12 बजे से रखा जाएगा । City Montessori School, Lucknow