Breaking News

CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi Death : सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद् जगदीश गांधी का निधन, जानिए कैसे खड़ा कर दिया दुनिया का सर्वोत्कृष्ट स्कूल

  • डाक्टर जगदीश गांधी जी के असामयिक निधन पर देश प्रदेश की विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों में गहरा दुख व्यक्त किया है और अपनी संवेदनाएं दी हैं।

लखनऊ , 22 जनवरी ।  campussamachar.com,  सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS lucknow ) के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद् जगदीश गांधी ( CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi Death )  का आज दोपहर 87 साल की उम्र में निधन हो गया वे पिछले कई दिनों से बीमार थे और राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था । डाक्टर जगदीश गांधी के निधन से शिक्षा जगत में शोक व्याप्त हो गया है। प्रख्यात शिक्षाविद के असामयिक निधन से समूचा शिक्षा जगत बेहद दुखी है ।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में सामाजिक जीवन शुरू करने वाले जगदीश गांधी ( Dr. Jagdish Gandhi ji ) ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया और विधान परिषद में भी लोगों की आवाज बनकर उभरे ।  बच्चों को भगवान का रूप मानने वाले डाक्टर जगदीश गांधी अपनी पूरी जिंदगी और अपना सर्वस्व शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया । उन्होंने सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS lucknow ) के रूप में यह ऐसी संस्था खड़ी कर दी,  जो दुनिया भर में दूसरी कहीं नहीं है।  शायद यही कारण है कि सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS lucknow ) का नाम गिनीज बुक में दर्ज है ।

तड़क भड़क से दूर, सादा जीवन उच्च  विचार 

जगदीश गांधी जी ( Dr. Jagdish Gandhi ji )  के लंबे राजनीतिक सामाजिक और शैक्षिक सफर में उन्हें पूरी दुनिया गांधी जी ( Dr. Jagdish Gandhi ji )  के नाम से जानती है  । वह विद्यालय में देश और विदेश के प्रख्यात शिक्षाविदों , वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्षों और संविधान नेताओं के संयुक्त कार्यक्रमों का भव्य आयोजन कर देश दुनिया को हमेशा से एक नया संदेश देते आ रहे थे।  उनके विचार उनकी कार्यप्रणाली के सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS lucknow ) के लिए ही नहीं बल्कि समाज के  हर वर्ग के लोग उनके कायल थे । वे हमेशा सारा जीवन उच्च विचार वाली महात्मा गांधी की नीति पर चलते भी बाहरी दिखावे तड़क-भड़क से बहुत दूर रहते थे।  उनका सदा जीवन समाज के लिए हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा।

निधन से  देश और विदेश शिक्षा जगत में रिक्तता आ गई

स्व जगदीश गांधी जी ( Dr. Jagdish Gandhi ji )  की धर्मपत्नी डॉक्टर  भारती गांधी भी एक प्रख्यात शिक्षाविद् हैं और सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS lucknow )  के संस्थापकों में से प्रमुख है और वे भी जगदीश गांधी जी ( Dr. Jagdish Gandhi ji )  का अनुसरण करते हुए उनकी नीतियों और विचारों से प्रभावित रही।  उनके पुत्र और पुत्रियाँ भी लखनऊ में शिक्षण संस्थानों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।  आज गांधी जी ( Dr. Jagdish Gandhi ji )  के निधन से केवल लखनऊ ही नहीं बल्कि देश और विदेश शिक्षा जगत में रिक्तता आ गई है । शायद इस रिक्त स्थान को फिलहाल कोई भी शख्स पूर्ण करने वाला नजर नहीं आ रहा है।  डाक्टर जगदीश गांधी जी के असामयिक निधन  पर देश प्रदेश की सभी विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों में गहरा दुख व्यक्त किया है और अपनी संवेदनाएं दी हैं।

दुनिया में है सीएमएस की धाक 

जगदीश गांधी जी ( Dr. Jagdish Gandhi ji )  द्वारा स्थापित सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS lucknow )  की पूरी दुनिया में धाक है। CMS lucknow  एक ऐसा स्कूल है , जिसकी सर्वाधिक ब्रांच एक ही शहर में और सर्वाधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं।  सीएमएस (CMS lucknow ) के विद्यार्थियों ने देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया है।  इस स्कूल के हजारों विद्यार्थी न केवल प्रशासनिक क्षेत्र में IAS , IPS के रूप में पदस्थ है,  बल्कि बड़ी संस्थाओं में वैज्ञानिक,  शिक्षाविद और व्यवसाय क्षेत्र में भी बुलंदियों पर  हैं।

गांधी जी की शिक्षा व्यवस्था और उनकी नीति निर्देशक का पालन करने वाले इन विद्यालय (CMS lucknow ) में विद्यार्थियों को एक नए कलेवर में डाला जाता है । उनकी प्रतिभाओं का सर्वांगीण विकास किया जाता है।  जगदीश गांधी ( Dr. Jagdish Gandhi ji )  की विचारधारा  और विकसित की गई शिक्षा व्यवस्था से आज सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS lucknow ) की धाक पूरी दुनिया में है । जगदीश गांधी ( Dr. Jagdish Gandhi ji )  की  सादगी भरे जीवन का भी असर सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS lucknow ) के  विद्यार्थियों टीचिंग,  नॉन टीचिंग स्टाफ पर दिखाई पड़ता है । विद्यालय (CMS lucknow ) में विभिन्न पर्वों पर महापुरुषों की जयंतियों पर होने वाले आयोजन से भी यहां के विद्यार्थियों को नैतिक , देश भक्ति और समाज सेवा के लिए प्रेरणा मिलती है।  #CMS Founder Dr. Jagdish Gandhi Death

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech