भिलाई,22 जनवरी 2024: campussamachar.com, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ( Prajapita Brahma Kumari Ishwariya VishwaVidyalaya) द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में राम राज्य के आगमन के संकल्प के साथ ब्रह्मा वत्सो ने दीप जलाए। भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशीका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने कहा कि हम सबके प्रयास से ही इस धरा पर राम राज्य का आगमन होगा, जिसकी शुरुआत आज भारत सहित पूरे विश्व में हो चुकी है आज सभी उमंग उत्साह में है। #brahmkumari news
#BhilaiNews : भारत ही ऐसा देश है जो पूरे विश्व में उमंग उत्साह ,नई दुनिया, राम राज्य, वसुदेव कुटुंबकम की परिकल्पना को साकार कर सकता है, जिसे आज हम वर्तमान में प्रत्यक्ष होते हुए देख रहे हैं। सेवा केंद्र से लगे शिव धाम परिसर तालाब में 10000 से अधिक दीपों को प्रज्वलित किया गया जिसमें आशा दीदी जी एवम ब्रह्माकुमारी दीदियों ने भी दीप प्रज्वलन किया। यह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ( Prajapita Brahma Kumari Ishwariya VishwaVidyalaya) राजयोग भवन भिलाई ,छत्तीसगढ़ ने दी है ।