लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय ने NEP-2020 के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 21-22 में सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में नव प्रवेशित छात्रों के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। यह कैलेंडर उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लिए जारी किया गया है।
शैक्षिक सत्र 21-22 के प्रस्तावित परीक्षा व शिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूर्ण की जानी है और प्रवेश छात्रों की टीचिंग 4 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि मिड टर्म एग्जाम 1 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच होगा। प्रथम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य पूर्ण होने की तिथि 22 जनवरी २२ निर्धारित की गई है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 24 जनवरी 22 से 28 फरवरी 22 तक निर्धारित की गई है। इस परीक्षा के परिणाम 15 मार्च 22 तक घोषित किए जाएंगे। इसी प्रकार द्वितीय सेमेस्टर आंतरिक मूल्यांकन शैक्षणिक कार्यक्रम आदि की विस्तार से जानकारी इस पत्र में दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक की सहायता ले सकते हैं