Breaking News

GOOD News : एडवोकेट प्रयागमती बनी LU की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी की मेंबर, संगठनों में खुशी, दी बधाई

प्रयागमती गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ( Lucknow University ) ने वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवा के लिए पहचानी जाने वाली प्रयागमती गुप्ता को यूनिवर्सिटी की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी का मेंबर नामित किया है। विवि के कुलपति की ओर से अनुमोदन के बाद प्रशासन की ओर से इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया गया है।

प्रयागमती की इस नियुक्ति पर राजधानी के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विवि प्रशासन के प्रति आभार जताया है कि कंप्लेंट्स कमेटी में इनके रहने से वास्तविक न्याय करने में मदद मिलेगी। साथ ही इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी का सदस्य बनने पर प्रयागमती को भी बधाई दी है। कई छात्र संगठनों ने इस नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Lucknow University प्रशासन की ओर से जारी की सूची में कमेटी की चेयरपर्सन प्रोफेसर मधुरिमा प्रधान हैं और कमेटी में कुल 10 सदस्य शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि यह समिति सुप्रीम कोर्ट की ओर से विशाखा गाइडलाइन के तहत दिए गए निर्देशों के अनुरूप गठित की गई है। ऐसा करने के पीछे पीडि़त शख्स को बेहद पारदर्शी तरीके से न्याय प्रदान कराना है। इसलिए यह कमेटी विवि स्तर पर बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech