Breaking News

LU NEWS : परीक्षा शुल्क तय करने कमेटी में शामिल होंगे निजी कॉलेजों के ये प्रबंधक, अब इनकी हाँ का इंतज़ार

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय (Lucknow University, Lucknow) स्तर पर पूर्व से निर्धारित परीक्षा व अन्य शुल्कों से संबंधित प्रकरणों पर विचार के लिए गठित समिति में जनपदों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किए जाने के बाबत हरदोई, सीतापुर, लखीमपुरखीरी और रायबरेली आदि सहयुक्त महाविद्यालयों के प्रबंधकों को पत्र भेजा है।

यह पत्र Lucknow University, Lucknow के रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार सिंह की ओर से भेजा गया है। इसमें कहा गया है पूर्व में प्रस्तावित जनपद के प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर कुलपति द्वारा समिति गठित की गई थी। इसी क्रम में समिति में जनपदों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किए जाने के लिए फिर नए नाम प्रस्तावित किए गए हैं। इन प्रबंधकों से कहा गया है कि वे अपनी सहमति से Lucknow University, Lucknow प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समिति के गठन को लेकर आगे की प्रक्रिया तेज की जा सके।
ये हैं प्रबंधकों के नाम
हरदोई जिले से

अभिषेक पटेल प्रबंधक परमेश्वर प्रसाद डिग्री कॉलेज हरदोई हर्षवर्धन सिंह अरविंद कुमार पुनीत गुप्ता।
सीतापुर जिले से
एके मिश्रा, एके पांडे, फहीम अहमद, रिंकू सिंह और विनोद सिंह के नाम हैं।
रायबरेली जिले से
रायबरेली से कंचन मिश्रा दल बहादुर सिंह डॉ अरविंद कुमार राकेश सिंह के नाम है
लखीमपुर से
लखीमपुर से रमेश कुमार सिंह, एस अग्रवाल, कुलवंत सिंह चीमा,, अमरचंद जोहर के नाम शामिल किए गए हैं।

पत्र में कहा गया है कि उक्त प्रस्तावित प्रतिनिधियों के नामों के संबंध में अपनी स्वीकृति सहमति महाविद्यालय के नामों कोर्ट के साथ जल्द से जल्द उपलब्ध उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि समिति के गठन संबंधी आग्रह पर कार्यवाही की जा सके ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech