- पीस ऑडिटोरियम में नव वर्ष को नई उम्मीद नई प्रेरणाओं के साथ मनाया गया….
भिलाई , 1 जनवरी 2024। campussamachar.com, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में नव वर्ष के आगमन पर नई उम्मीद नई प्रेरणाओं के साथ सुबह राजयोग सत्र के पश्चात नव वर्ष उमंग उत्साह के साथ मनाया गया। भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस नव वर्ष में हमें किसी से भी लेने की भावना नहीं रखनी है।
Bhilai News : एक परमात्मा से शक्तियां ले मास्टर दाता बन सर्व को देना है| जीवन में किसी से भी नो अपेक्षा । छोटी-छोटी बातों को छोड़ आगे बढ़ो| अपने मनोबल को बढ़ाओ।साहस को साथी बना लो तो हर कर्म में सफलता मिलती रहेगी| मन सदा हल्का रखें सारे बोझ परमात्मा को दे। जीवन में पूण्य और दुआओं की पूंजी से सदा सेट रहना है अपसेट नहीं |
chhattisgarh news today : छतीसगढ़,उड़ीसा,राजस्थान, मध्य प्रदेश से बने ) पूरे जोन में योग तपस्या कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर ब्रह्माकुमारी बहनों ने विधिवत उद्घाटन किया । सभी ब्रह्मावत्सो को स्व उन्नति का चार्ट दिया गया जिसमें मौन, एकाग्रता का अभ्यास, व्यर्थ संकल्प से मुक्त, कर्तापन के भान से मुक्त करन करावनहार परमात्मा की स्मृति से मै पन से मुक्त पॉइंट्स को प्रतिशत में प्रतिदिन भरेंगे।
chhattisgarh news : डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर प्रेरणादाई सांस्कृतिक कार्यक्रम ” (AI) एआई टेक्नोलॉजी आत्मिक इंटेलिजेंस रूहानी दर्पण” के माध्यम से खुद को बदलकर जग को बदलना है, सुंदर संदेश दिया गया। जिसमें आज मानव यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, मोबाईल इंटरनेट के सागर में फंसकर अपना किमती समय, स्वास्थ्य व्यर्थ गंवा रहा है, 2024 के आगमन पर पुरुषार्थी स्वयं का परिवर्तन कर मोबाइल के बंधन से सर्वशक्तिमान की संतान की स्मृति के दृढ संकल्प के साथ आजाद हो उसे कर्मेंद्रियों का राजा बनकर जितनी आवश्यकता उतना ही इस्तेमाल करता है। #BhilaiNews