बिलासपुर , 1 जनवरी 2024 । campussamachar.com, सी. एम. दुबे महाविद्यालय बिलासपुर ( CMD College Bilaspur ) राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक मोहम्मद बाकर जो कि वर्तमान में (एम. एस. डब्लू) का छात्र है, जो 02 से 08 जनवरी तक राष्ट्रीय एकता शिविर (नेशनल इंटीग्रेशन कैंप) के लिए दुर्ग (छत्तीसगढ़) जायेगा। इस सात दिवसीय एन आई सी कैंप में भाग लेकर छत्तीसगढ़ की लोक विशेषताओं को प्रदर्शित करेगा। साथ ही सी. एम. दुबे. महाविद्यालय एवं ए. बी.वी.वी.बी. (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur CG ) का प्रतिनिधित्व करेगा और वहां के विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तिगत के विकास के साथ ही साथ समाज सेवा में अपना सहभागिता देगा।
मोहम्मद बाकर 2019 से राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से जुड़कर निरंतर सेवा करता रहा है, मोहम्मद बाकर के इस सफलता पर वरिष्ठ स्वयंसेवक खिलेश्वर कृषे, अंकिता मरावी, आलिशा अंसारी, दीपक कुमार साहू, कोमल चंन्द्राकर, सुर्यांश पांडेय, नारायण रात्रि, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एल. चंद्राकर व डॉ. के. के. शुक्ला व प्रो. रोहित लहरें, प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur ) के चेयरमैन पं. संजय दुबे ने इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। #CMD College Bilaspur