Breaking News

Lakhimpur Kheri News : पटेल सेवा संस्थान की बैठक में हुई संगठन विस्तार की चर्चा, नई कार्यकारिणी भी गठित

लखीमपुर- खीरी , 1 जनवरी 2024 । campussamachar.com,   पटेल सेवा संस्थान की एक बैठक  गत दिवस  शुभ उत्सव गृह गोला रोड में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता रवीन्द्र पाल सिंह*ने की तथा संचालन  कौशल किशोर वर्मा ने किया।  सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया।  बैठक में  कौशल किशोर वर्मा  ने पटेल जी के आदर्शो पर प्रकाश डाला और बताया कि जिस तरह पटेल जी ने 562 रियासतों को एकीकृत करते हुए एक नए भारत का निर्माण किया ठीक उसी तरह हमें भी अपने समाज को श्रृंखलाबद्ध करने की भूमिका का निर्वहन करना होगा तभी हमारा समाज उनत्ति की ओर अग्रसर होगा।  राकेश वर्मा ने बताया कि हमें अपने स्वजातीय बंधुओ के उत्थान के लिए अपने पटेल सेवा संस्थान को विकसित करना होगा जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने का कार्य करना होगा।
बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन

संरक्षक
1.योगेश वर्मा सदर विधायक
2. डा0 अनूप पटेल
मुख्य सलाहकार
1. ब्रजेश कुमार वर्मा एड0
2. जंगबहादुर सिंह एड0
3. रमेश कुमार वर्मा एड0
4. अरुण कुमार वर्मा एड0
5. एम्0 पी0 सिंह एड0
6. हौशला प्रसाद वर्मा एड0
7. देशराज वर्मा एड0
8. राकेश कुमार वर्मा एड0
9.नंदलाल वर्मा
10.सरोज कुमार वर्मा एड0
11.आशीष पटेल
12.अनुपम पटेल एड0
13.शिवभगवान वर्मा एड0
अध्यक्ष-रवीन्द्र पाल सिंह
उपाध्यक्ष- संदीप कुमार वर्मा
प्रबंधक-कौशल किशोर वर्मा
उप प्रबन्धक- रजनीश कुमार वर्मा एड0
कोषाध्यक्ष- अनूप कुमार वर्मा
मीडिया प्रभारी
1. रामानुज वर्मा
2. देवेन्द्र कुमार वर्मा
लेखा परीक्षक
1.मुनेन्द्र सिंह पटेल
2.भूपेंद्र वर्मा
3.उमेश वर्मा
4.विनय कुमार वर्मा
प्रचार प्रसार मंत्री
1.पटेल अमित वर्मा*
2.अंजीत वर्मा
3.अजीत कुमार वर्मा
कार्यकारिणी सदस्य
संजीव वर्मा,चंद्रभाल वर्मा,हंशराम वर्मा,रोशनलाल वर्मा,ज्ञानचंद्र वर्मा,दुर्गेश वर्मा,अरविन्द वर्मा,डा0 अम्बरीष वर्मा,डा0 विजय विभाकर सिंह,दुर्गेश वर्मा,संजय वर्मा,संजीत कुमार वर्मा(प्रधान),प्रमोद कुमार वर्मा एड0,आशाराम वर्मा,अभिनय कुमार,सतीश कुमार वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा एडवोकेट। बैठक में ,सम्मानित वरिष्ठ जनों द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया।  अंत में अध्यक्ष रवीन्द्र पाल सिंह ने बैठक में आये हुए सभी सम्मानित स्वजातीय बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। #पटेल सेवा संस्थान

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech