Breaking News

CMD College Bilaspur : सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उल्लास के साथ मनाया गया नववर्ष

  • इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने कहा कि सम्मानीय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे के मार्गदर्शन में हमारा महाविद्यालय निरंतर नये तकनीकी के साथ अग्रसर हो रहा है। 

बिलासपुर 1 जनवरी 2024। campussamachar.com,अंचल के प्रतिष्ठित सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर ( CMD College Bilaspur)  में डॉ. संजय दुबे, अध्यक्ष शासी निकाय, प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह की गरिमामय उपस्थिति में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने मिलजुलकर नववर्ष 2024 को हर्षाेउल्लास के साथ मनाये।

महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur ) के शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे का सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेट कर नववर्ष पर स्वागत एवं अभिवादन किये। इस अवसर पर डॉ. दुबे ने उपस्थिति सभी जनों को आशीर्वचन के रूप में कहा कि नववर्ष 2024 सभी के लिये मंगलमय एवं खुशहाल हो, नये वर्ष पुराने लक्ष्यों को परिमार्जित कर नये संकल्प के साथ आगे बड़ने हेतु संदेश देता है। हम सब मिलकर इस संस्था को नये वर्ष में एक नया पहचान देने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने कहा कि सम्मानीय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे के मार्गदर्शन में हमारा महाविद्यालय निरंतर नये तकनीकी के साथ अग्रसर हो रहा है, उन्होने उपस्थिति सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों से आग्रह किया कि संस्था के लिये नये वर्ष में पूर्णमनोयोग के साथ अपना सतप्रतिशत योगदान प्रदान करें।

इस गरिमामय और उल्लास भरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. पी.एल. चंद्राकर, उपप्राचार्य ने किया। इस अवसर पर डॉ. अंजली चतुर्वेदी, उपप्रचार्य डॉ.के.के. जैन,  राजकुमार पंडा, डॉ. किरण अवस्थी, डॉ. विनीत नायर, डॉ. विभा सिंह, डॉ. डी.के. चक्रवर्ती, डॉ.के.के. शुक्ला, डॉ. एस.पावनी आदि वरिष्ठ प्राध्यापकों ने सक्रिय रूप से उपस्थित रहकर कार्यक्रम में खुशी का इजहार प्रकट करते हुए मंगलकामना दी ।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech